scriptPatrika Abhiyaan: ठगों ने महिला IPS के नाम से बनाई फेसबुक आईडी… युवक की अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी | Patrika Abhiyaan: Thugs created Facebook ID in the | Patrika News
रायपुर

Patrika Abhiyaan: ठगों ने महिला IPS के नाम से बनाई फेसबुक आईडी… युवक की अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी

CG Cyber Fraud: रायपुर शहर में साइबर ठगों ने अब तो हद ही कर दी। प्रदेश की एक महिला आईपीएस के नाम से फेसबुक आईडी बना लिया।

रायपुरNov 17, 2024 / 12:21 pm

Shradha Jaiswal

fb
Patrika Abhiyaan: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में साइबर ठगों ने अब तो हद ही कर दी। प्रदेश की एक महिला आईपीएस के नाम से फेसबुक आईडी बना लिया। एक युवक ने महिला आईपीएस को देखकर फेंड रिक्वेस्ट भेजा, तो साइबर ठगों ने उसकी अश्लील क्लीपिंग बना ली। फिर उसे ब्लैकमेल करने लगे।
CG Cyber Fraud: अश्लील क्लीपिंग को फेसबुक में वायरल करने की धमकी देने लगे। इससे युवक घबरा गया। युवक शादीशुदा था। ब्लैकमेलरों से तंग आकर युवक अपनी पत्नी के साथ थाने पहुंचा। पूरे मामले की शिकायत की। साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें

CG Cyber Fraud: साइबर के शातिर! क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढ़ाने के बहाने मांगा डिटेल्स, 9 लाख से ज्यादा रुपए पार

CG Cyber Fraud: फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते ही आया कॉल

राजेंद्र नगर इलाके में रहने वाला युवक चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ा है। दो दिन पहले उन्होंने फेसबुक में प्रदेश की महिला आईपीएस का प्रोफाइल देखा। चूंकि वह महिला आईपीएस के बारे में जानता था। इस कारण उसने रात में उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा। फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने के बाद अगली सुबह दूसरे नंबर से उन्हें वाट्सऐप में वीडियो कॉल आया।
युवक अर्धनिद्रा में था और टॉवेल ही पहना था। उसने वीडियो कॉल उठा लिया। कुछ देर बाद वीडियो कॉल काट दिया गया। फिर उसी नंबर से युवक के वाट्सऐप में उसका न्यूड वीडियो आया। यह देखकर युवक हैरत में पड़ गया।

परेशान युवक पत्नी के साथ पहुंचा थाने

कॉल करने वाले ने नग्न वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देना शुरू कर दिया। वाट्सऐप मैसेज में युवक के फेसबुक फ्रेंडलिस्ट का स्क्रीनशॉट भेजकर उन्हें वायरल करने की धमकी देने लगे। इससे युवक भी घबरा गया। ठग उनसे वायरल न करने के एवज में पैसों की मांग करने लगे।
युवक ने इसकी जानकारी अपनी पत्नी को दी। दोनों बुरी तरह घबरा गया। पैसा देने से पहले युवक ने हिम्मत दिखाते हुए अपने परिचित के वकील से बात की। इसके बाद सिविल लाइन साइबर सेल में शिकायत करने पहुंचे। पूरे मामले की जांच साइबर सेल कर रही है।

Hindi News / Raipur / Patrika Abhiyaan: ठगों ने महिला IPS के नाम से बनाई फेसबुक आईडी… युवक की अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी

ट्रेंडिंग वीडियो