बताया जा रहा है कि 2 अगस्त को 11 बजे सुबह रोशन चंद्राकर उपचार के लिए जेल प्रहरी के साथ आंबेडकर अस्पताल गया था। लेकिन 12 बजे उसे अस्पताल से चंद कदम की दूरी पर स्थित होटल वेनिंगटन कोर्ट में पत्नी और बच्चों के साथ देखा गया। वहां रोशन चंद्राकर की पत्नी अपने बच्चों के साथ हेक्टर कार क्रमांक सीजी 04 जेए 5055 में पहुंची।
वहां सभी ने होटल में दोपहर का भोजन किया। इस दौरान दर्जनों लोगों ने उसके साथ मुलाकात की। वहीं, इसी कार में प्रहरी लखन जायसवाल अपने परिजनों के साथ सिटी सेंटर मॉल में जाकर शॉपिंग कर घूमता रहा।
शाम को जेल में वापस लाने के बाद चला गया। इसका वीडियो वायरल होने पर घटना की जानकारी मिली। बता दें कि जेल रोड स्थित होटल शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर के पुत्र का है।
यह भी पढ़ें
बेशकीमती जमीन घोटाला मामला: तात्कालीन नजूल अधिकारी, रीडर व 2 आरआई के खिलाफ अपराध दर्ज ईडी ने कोर्ट में ब्यौरा दिया
कस्टम मिलिंग घोटाले में जेल भेजे गए रोशन चंद्राकर के होटल में जाने और परिजनों से मुलाकात करने की जानकारी विशेष न्यायाधीश के साथ ही ईडी और ईओडब्ल्यू के संज्ञान में लाया गया है। ईडी के अधिवक्ता ने बताया कि 7 अगस्त को उसके जमानत आवेदन पर विशेष न्यायालय ने सुनवाई की। साथ ही, मामले की गंभीरता को देखते हुए जमानत (CG custom milling scam) को खारिज कर दिया। एक तरफ आरोपी ने जमानत के लिए आवेदन लगाया। वहीं, दूसरी तरफ उपचार के बहाने होटल में जाना और परिजनों से मुलाकात करना जांच एजेंसी और कोर्ट की अवहेलना की श्रेणी में आता है।
यह भी पढ़ें
100 करोड़ के रिंग रोड में भारी घोटाला, 4 हजार पेजों के दस्तावेज के साथ शिकायत, 17 बिंदुओं में जानें गड़बडिय़ां