रायपुर

CG Crime: कनकी हत्याकांड में 8 महीने बाद पुलिस का बड़ा खुलासा, ऐसे हुई थी युवक की दर्दनाक हत्या…

CG Crime: नशा नहीं नाश! कनकी हत्याकांड में 8 महीने बाद पुलिस ने बड़ा खुलासा किया तो ग्रामीण भी दंग रह गए। बताया जा रहा है कि शराब के हवा भरने के पंप से युवकी हत्या की गई थी।

रायपुरOct 31, 2024 / 11:03 am

Laxmi Vishwakarma

CG Crime: कनकी गांव में 8 महीने पहले एक अधेड़ की अपनी ही बाड़ी में लाश मिली थी। उसके सिर पर काफी चोटें थीं। पास ही हवा भरने का पंप और बोल्डर भी मिला था। इस पर खून के छींटे लगे थे। ऐसे में पहली नजर में ही हत्या की बात सामने आ गई थी। पुलिस ने पुलिस ने अब जाकर 21 साल के लड़के को गिरफ्तार किया है। उसने बताया कि शराब का अवैध धंधा चलाने अधेड़ से पार्टनरशिप की थी। उसे 70-80 हजार दिए थे। पैसे वापस न मिले तो हत्या की।

CG Crime: गांव में एनीकट के पास की छापेमारी

नशे के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर टीआई जय प्रकाश नेताम ने टीम के साथ कोपरा गांव में एनीकट के पास छापेमारी की। उन्हें यहां दो आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 21 साल का नीतिश कुमार और 20 साल का सोमप्रकाश गो शामिल हैं। दोनों धमतरी जिले के मेहली गांव के रहने वाले हैं।
पुलिस ने इनके पास से 33 पन्नियों में भरी 16.5 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की। इसकी कुल कीमत 3300 रुपए आंकी गई है। पुलिस ने एक बाइक भी जब्त की है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके पास शराब की बिक्री या परिवहन के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं थे।
इस मामले में भारतीय आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। कार्रवाई में पांडुका पुलिस की विशेष भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि वे नशे के खिलाफ अपनी मुहिम आगे भी जारी रखेंगे।

मामले की जांच के लिए बनाई गई विशेष टीम

रायपुर जिले के कनकी गांव में 55 साल के अधेड़ दुलार वर्मा की हत्या का मामला पुलिस के लिए चुनौती बन गया था। 22 फरवरी 2024 की शाम दुलार वर्मा की हत्या की गई थी। मामले में रायपुर आईजी के निर्देश पर एसएसपी संतोष सिंह ने जांच के लिए विशेष टीम बनाई। एएसपी कीर्तन राठौर इसे लीड कर रहे थे।
टीम ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। जांच के दौरान पता चला कि दुलार और रोहित यादव (21) के बीच पैसे का लेन-देन हुआ था। इस बारे में पूछताछ के लिए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने बताया कि दुलार के साथ उसका शराब बेचने का साझेदारी का व्यवसाय था। 22 फरवरी की रात दुलार भाई और बेटे के साथ बाड़ी गया। रात करीब 8 बजे दुलार के खाना खाने के बाद परिवार वाले घर लौट गए।
यह भी पढ़ें

CG News: अब हमेशा के लिए दिखती रहेगी बस्तर दशहरा की विश्व प्रसिद्ध परंपरा की झलक, देखें तस्वीरें

अगले दिन सुबह दुलार का भाई खेत गया तो वहां उसे दुलार खाट पर चित अवस्था में मिला। शव कंबल से ढका था। जब उसने कंबल हटाया, तो पाया कि दुलार के सिर में गमछा बंधा हुआ था। खून बह रहा था। घटना स्थल पर भूरे रंग का बोल्डर और हवा भरने वाला पंप भी मिला, जो हत्या के हथियार के रूप में इस्तेमाल हुआ था।

आरोपी ने स्वीकार किया जुर्म

भाई को शराब पिलाने की बात पर दर्रा गांव में कृष्ण कुमार साहू (38), राजेश कुमार साहू (34), उमेश कुमार साहू (32) और रविशंकर साहू (28) ने रमाशंकर साहू की हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को 2 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को सुभाष कुमार साहू ने गिरादपुरी चौकी में चाचा से मारपीट की शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया, चाचा को कसडोल के सरकारी अस्पताल ले गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने रोहित यादव को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान रोहित ने स्वीकार किया कि दुलार के साथ उसकी पैसे को लेकर कई बार बहस हुई थी।

ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा को लेकर​ चिंताएं बढ़ीं

CG Crime: वह दावा करता है कि दुलार ने उसे 70-80 हजार रुपये नहीं दिए थे। इससे उनके बीच विवाद बढ़ा। रोहित ने बताया कि विवाद के दौरान उसने गुस्से में आकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में भादंवि की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है।
रोहित यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस प्रकार, रायपुर की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करके एक जटिल हत्या के मामले का समाधान किया है। इस घटना ने ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं।

Hindi News / Raipur / CG Crime: कनकी हत्याकांड में 8 महीने बाद पुलिस का बड़ा खुलासा, ऐसे हुई थी युवक की दर्दनाक हत्या…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.