CG Crime News: तंत्र-मंत्र से पैसा बनने के अंधविश्वास में दो युवकों को अपनी जान गंवानी पड़ी। एक तांत्रिक ने दोनों युवकों की हत्या कर दी। रायपुर और धमतरी जिले में आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। अभनपुर पुलिस ने दो माह बाद मामले में हत्या का केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक, ग्राम संकरी उल्बा के नीलगिरी नर्सरी में 29 नवंबर की दोपहर एक युवक का शव पड़ा मिला था। उसकी पहचान नरेंद्र साहू के रूप में हुई। मृतक के शव के पास नींबू, गंगाजल, लाल कपड़ा, चंदन, बंदन आदि सामग्री पड़ी थी। मौके पर तंत्र साधना की गई लगती थी। पीएम रिपोर्ट में शव के शरीर में साइनाइड जहर मिला। इस बीच धमतरी के रूद्री में भी बीरेंद्र देवांगन का शव मिला था। इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी सुखवंत उर्फ खुबू को गिरफ्तार किया था।
आरोपी तांत्रिक क्रिया-कलाप करता था। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि नरेंद्र और बीरेंद्र को उसने तंत्र मंत्र के जरिए पैसा बनाने का झांसा दिया था। इसके एवज में दोनों से काफी रुपए लिए थे। जब तंत्र-मंत्र के जरिए रुपए नहीं बना, तो दोनों ने अपने रुपए वापस मांगना शुरू कर दिए थे। इसके चलते नरेंद्र को आखिरी बार तंत्र साधना के नाम पर मौके पर बुलाया। इसके बाद साइनाइड मिला हुआ गंगा जल उसे पिला दिया। इससे उसकी मौत हो गई। इस मामले पर अभनपुर पुलिस ने शनिवार को आरोपी सुखवंत के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। आरोपी जेल में है। अभनपुर पुलिस उसे हिरासत में लेगी।
सावधान इंडिया देख रची साजिश
खुद को नोटों की बारिश कराने वाला तांत्रिक बताने वाले सुखवंत ने हत्या की साजिश टीवी सीरियल सावधान इंडिया देखकर रची। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने एक एपिसोड में देखा था कि सायनाइड से एक युवक तीन लोगों की हत्या करता है। इससे मुंह से झाग नहीं आता व हत्या की पुष्टि नहीं होती। उसने रायपुर के दो लोगों को तंत्र पूजा का झांसा दिया। उनसे डेढ़-डेढ़ लाख ऐंठे।
Hindi News / Raipur / तांत्रिक ने 2 युवकों को मार डाला! बोला – सावधान इंडिया देख रची साजिश, तीसरी वारदात के बाद पकड़ाया