इसमें से अज्ञात चोर 62 लाख से ज्यादा राशि ही चुराकर ले गया। बाकी राशि घर पर ही है। इसकी शिकायत पर मुजगहन पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। चोरी में करीबी रिश्तेदार या पड़ोसियों के शामिल होने की आशंका है।
यह भी पढ़ें
CG Crime: गणेश पंडाल में लहराया तलवार-चाकू, दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दबोचा
CG Crime News: रिश्तेदारों-पड़ोसियों पर शक
Crime News: पुलिस के मुताबिक ग्राम रवेली निवासी बालमुकुंद सोनकर के पिता व अन्य रिश्तेदारों ने मिलकर पैतृक संपत्ति की 9 एकड़ 93 डिसमिल खेत को रायपुर के व्यक्ति को 2 करोड़ 42 लाख 99 हजार रुपए में 20 अगस्त को बेचा था। सौदा के बाद मिली पूरी राशि में से उनके चाचा ने अपने हिस्से का 82 लाख रुपए अपने पास रख लिया। बाकी के 1 करोड़ 61 लाख रुपए उनके पिताजी ने अपने बेडरूम में रखा था। पूरी राशि कार्टून में भरकर दीवान के नीचे रखी गई थी। इस बीच अज्ञात चोर ने उसमें 62 लाख 71 हजार 800 रुपए चुरा लिया। इसकी जानकारी उन्हें 23 अक्टूबर को हुई। चोर केवल उतनी राशि चुराकर ले गया, बाकी रकम यथावत रखा था। इस संबंध में परिवार के रिश्तेदारों और पड़ोसियों से भी लंबी पूछताछ की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद बालमुकुंद ने इसकी शिकायत थाने में की। शिकायत 24 अक्टूबर को ही की गई थी। उस दौरान मौखिक शिकायत हुई थी। पुलिस ने मामले में शनिवार को अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।