रायपुर

CG Crime News: पुलिस महीनेभर से जिसे कर रही थी तलाश.. उसकी सड़ी-गली लाश थाने में ही मिली, जानें क्या है माजरा?

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक महीने से लापता बुजुर्ग महिला की लाश थाना परिसर में ही मिली है। सिमगा थाने में ही महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। मामले का खुलासा होने से थाना में हड़कंप मच गया है।

रायपुरAug 30, 2024 / 10:29 am

Laxmi Vishwakarma

CG Crime News: 90 साल की एक बुजुर्ग महीनेभर से लापता थी। थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई गई। घर वाले रोज इसी उम्मीद में बिताते कि पुलिस उनके रिश्तेदार को खोज निकालेगी। पुलिसिया दावों की पोल तब खुल गई, जब महिला की सड़ी-गली लाश थाना परिसर में ही मिली।

CG Crime News: शहर में कैसे करेंगे लॉ एंड आर्डर मेंटेन?

CG Crime News: ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि पुलिस को जब यही नहीं पता कि अपने कैंपस में क्या चल रहा है, तो पूरे शहर में लॉ एंड आर्डर कैसे मेंटेन करेंगे? बहरहाल, बताया जा रहा है कि सिमगा थाने में महिला के गुम होने की शिकायत 1 अगस्त को दर्ज कराई गई थी। मिली जानकारी के अनुसार, शीतलापारा में रहने वाली 90 साल की जगन बाई (पति पुन्नीलाल देवांगन) 1 अगस्त की सुबह 7.30 बजे दातून तोड़ने के लिए अपने घर से निकली थी।

पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठने लगे सवाल

काफी देर तक भी घर नहीं लौटी, तो बेटे खिलावन देवांगन ने तलाश शुरू की। आस-पड़ोस और रिश्तेदारोें के घर भी जानकारी जुटाने पर जब कुछ पता नहीं चला तो बेटे ने थाने जाकर रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने तलाश करने की बात कहकर परिजनों को लौटा दिया। इस तरह लाश मिलने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।

थाने की बिल्डिंग से महज 30 35 मीटर दूर ही पड़ी थी लाश

बुजुर्ग की लाश थाना परिसर के अंदर मिली है, जिस जगह उसकी लाश पड़ी थी, वह थाने की बिल्डिंग से महज 30-35 मीटर दूर है। यहां बबूल का एक पेड़ भी है। माना जा रहा है कि महिला इसी पेड़ से दातून तोड़ने आई थी।
यह भी पढ़ें

CG Crime: हेडमास्टर करता है छेड़छाड़, सफाईकर्मी बोली- 3 दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो होगा उग्र आंदोलन

इस दौरान किसी जहरीले जीव के काटने से उसकी मौत हो गई है। ये कयास मात्र है। मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी। (CG Crime News) लाश मिलने के बाद पुलिस ने थाने के आसपास का सीसीटीवी भी खंगाला। एक फुटेज में महिला अकेली थाना परिसर के अंदर घुसती नजर आ रही है।

मांस गल चुका, हड्डियां ही दिख रहीं, चुड़ी देखकर पहचान की

महिला की लाश इस कदर गल चुकी थी कि शरीर का आधा से ज्यादा मांस निकल चुका है। हड्डियां ही नजर आ रहीं हैं। लाश मिलने की सूचना सबसे पहले टीआई योगिता बाली खापर्डे को दी गई। सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो बुजुर्ग थाने की ओर आती दिखी।
संदेह के आधार पर गुमशुदा बुजुर्ग के परिजनों को शिनाती के लिए (CG Crime News) मौके पर बुलाया गया। लाश पहचान पाने लायक स्थिति में नहीं थी। खिलावन ने चुड़ियों और कपड़े के रंग के आधार पर अपनी मां के शव की पहचान की। पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है।

बड़ा सवाल… रोज आते-जाते भी कैसे नहीं देखा?

CG Crime News: महिला की लाश जहां मिली है, पुलिसवाले उस जगह का इस्तेमाल क्षतिग्रस्त गाड़ियोें को रखने के लिए करते हैं। इसके अलावा रूटीन में जब्ती की गई गाड़ियों को भी यहीं रखा जाता है। पास ही थाना स्टाफ की पार्किंग भी है।
ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि महीनेभर में कितने ही पुलिसवालों का इधर आना हुआ होगा, फिर किसी को बुजुर्ग की लाश पड़ी होने की खबर कैसे नहीं लगी। लाश सड़ रही थी। बदबू उठी होगी। फिर कैसे किसी को इसकी भनक नहीं लगी! नगर में ये चर्चा आम है।

यहां देखें इससे संबंधित खबर

 एसडीएम व तहसीलदार ने ग्राहक बनकर मांगा तंबाकू

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पर पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने 8 दुकानों में दी दबिश है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

Hindi News / Raipur / CG Crime News: पुलिस महीनेभर से जिसे कर रही थी तलाश.. उसकी सड़ी-गली लाश थाने में ही मिली, जानें क्या है माजरा?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.