रायपुर

CG Crime News: ड्रग्स का दिल्ली-हिमाचल कनेक्शन, तस्करों को पकड़ने ग्राहक बनी पुलिस फिर… नाइजीरियन सहित 3 गिरफ्तार

Raipur Crime News: रायपुर पुलिस ने एमडीएमए ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में नाइजीरियन मुखिया समेत गिरोह के 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।

रायपुरOct 02, 2024 / 10:54 am

Khyati Parihar

CG Crime News: रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 124 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स जब्त किया है। इसकी कीमत 25 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है। इस कार्रवाई में एक नाइजीरियन युवक सहित तीन ड्रग पैडलरों को गिरफ्तार किया गया है। यह सफलता रायपुर एसएसपी डॉ. संतोष सिंह के नेतृत्व में ’निजात’ अभियान के तहत मिली है।
23 और 25 सितंबर को एंटी क्राइम और साइबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम ने कमल विहार क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया। इस दौरान चार आरोपी शुभम सोनी, अभिषेक साहू, सोनू अग्रवाल और रायपुर के सप्लायर आर्यन ठाकरे को गिरतार किया गया। आरोपियों के पास से 98 एमडीएमए टैबलेट, 65 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स (कोकीन), चार पैकेट चरस, एक पिस्टल, दो मोबाइल फोन और एक इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन जब्त की गई थी। इन सामानों की कुल कीमत लगभग 16 लाख रुपए बताई जा रही है।

नशे के नेटवर्क का खुलासा

पूछताछ के दौरान आर्यन ठाकरे ने खुलासा किया कि उसने एमडीएमए ड्रग्स हिमाचल प्रदेश के मनाली स्थित होटल एप्पल पाई के संचालक अमनदीप सिंह छाबड़ा से प्राप्त किया था। इसके बाद पुलिस टीम हिमाचल प्रदेश गई और छाबड़ा को गिरफ्तार किया। छाबड़ा से मिली जानकारी के आधार हिमाचल के कसोल से अशोक यादव को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने दिल्ली में उत्तम नगर स्थित एक ठिकाने पर छापा मारकर नाइजीरियन मूल के ड्रग पैडलर इनोसेंट ओलोचुकु को भी रंगे हाथ गिरफ्तार किया। ओलोचुकु के पास से 124 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स जब्त की गई, जिसकी खुदरा कीमत 25 लाख रुपए बताई गई है।
यह भी पढ़ें

अवैध रेत उत्खनन पर बड़ा एक्शन! प्रशासन ने 2 हाइवा को पकड़ा, डर कर एक ड्राइवर हुआ फरार… देखें Video

गांजा तस्करी पर भी कड़ी कार्रवाई

पुलिस ने ओडिशा के बालंगीर से तस्करी कर मध्यप्रदेश के मंडला ले जा रहे 40 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर और एक खरीदार को गिरफ्तार किया। तस्करों ने ईको कार में विशेष चेंबर बनाकर गांजे की तस्करी की योजना बनाई थी। इस गांजे की कीमत लगभग साढ़े 12 लाख रुपए आंकी गई है।

Hindi News / Raipur / CG Crime News: ड्रग्स का दिल्ली-हिमाचल कनेक्शन, तस्करों को पकड़ने ग्राहक बनी पुलिस फिर… नाइजीरियन सहित 3 गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.