रायपुर

CG Crime News: 14 फेरे, ढाई लाख मेरे… 15 बंटी-बबली जोड़ों ने लगाया 37 लाख का चूना, जानिए कैसे?

CG Crime News: छत्तीसगढ़ में 15 बंटी-बबली जोड़ों ने मिलकर सरकार ऐसा चूना लगाया कि सभी के होश उड़ गए हैं। बता दें कि अंतरजातीय विवाह के नाम पर चल रहा भ्रष्टाचार का खेल एक शिकायती चिट्ठी के बाद फूटा।

रायपुरSep 03, 2024 / 12:07 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Crime News: गरियाबंद जिले में 15 बंटी-बबली जोड़ों ने दोबारा शादीे कर सरकार को 37 लाख का चूना लगा दिया। अंतरजातीय विवाह के नाम पर चल रहा भ्रष्टाचार का खेल एक शिकायती चिट्ठी के बाद फूटा। प्रशासन ने जांच के बाद मामले में एफआईआर के आदेश निकाल दिए हैं।
इधर, जांच पर ही सवाल उठने लगे हैं। वो इसलिए क्योंकि शिकायती चिट्ठी में 15 नाम थे। (CG Crime News) प्रशासन इनमें से 13 पर ही कार्रवाई करने जा रहा है। 2 जोड़ों को दूसरे जिले का बताकर कार्रवाई नहीं की गई, जबकि वे दोनों भी गरियाबंद जिले के ही हैं।
दरअसल, समाजों में समरसता और समानता को बढ़ावा देने सरकार अंतरजातीय विवाहों पर जोर दे रही है। इसके तहत दूसरे समाज मे शादी करने वाले जोड़ों को प्रोत्साहित करने ढाई लाख रुपए दिए जाते हैं। इनमें से कुछ पैसे गृहस्थी का सामान देने पर भी खर्च किए जाते हैं।

CG Crime News: पत्रिका ने किया इस फर्जीवाड़े का खुलासा

खैर, ये तो योजना हुई। अब कुछ जोड़ों ने यही स्कीम लगाकर पैसा कमाने की सोची। किसी ने अपने दो बच्चों की मां से दोबारा, तो किसी ने परित्यक्तता से शादी कर योजना में ढाई-ढाई लाख पीटे। पत्रिका ने इस फर्जीवाड़े का खुलासा 24 जून 2023 को ही कर दिया था। इसी साल फरवरी में मामला फिर उछला, जब 15 जोड़ों की नामजद शिकायत जनदर्शन तक पहुंची।
कलेक्टर ने जांच बिठाई। हाल ही में जांच पूरी हुई, जिसमें 13 जोड़ों को गलत बताया गया है। कमेटी ने जिन 2 को छोड़ा, उनमें से एक रवेली, दूसरा जोड़ा नवापारा (छुरा) में रहता है। संभवत: दूसरे जिलों में भी मिलते-जुलते नाम वाले गांवों को आधार बनाकर इन दो जोड़ों को बाहर का बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: सीसीटीवी कैमरे का भी खौफ नहीं, महज दो घंटे के लिए घर से बाहर गया परिवार, फिर हो गया ये कांड..

एकतरफा कार्रवाई करते हुए मातहतों को बचाने के आरोप

CG Crime News: भ्रष्टाचार में आदिवासी आयुक्त दफ्तर के अफसर-कर्मचारियों को बचाने के आरोप लगाए जा रहे हैं। बताते हैं कि इसी साल फरवरी में लोग घोटाले की शिकायत लेकर कलेक्टर जनदर्शन पहुंचे थे, तब उन्होंने भ्रष्टाचार के इस खेल में विभाग के बाबू का हाथ होना बताया था।
माना जा रहा है कि विभाग के और भी लोग इसमें इनवॉल्व हो सकते हैं। इनके खिलाफ कोई कार्रवाई न होने से माना जा रहा है कि प्रशासन एकतरफा कार्रवाई करते हुए आयुक्त दफ्तर के मातहतों को बचा रहा है।

परित्यक्तता से की है शादी

शिकायतकर्ता लक्ष्मण कश्यप व अन्य ने बताया कि जिन दो जोड़ों को बचाया जा रहा है, उनमें से एक जोड़े के बच्चे अभी प्राइमरी और मिडिल स्कूल में पढ़ रहे हैं। (CG Crime News) इसी तरह दूसरे ने भी परित्यक्तता से शादी कर ढाई लाख रुपए लिए हैं। नियमों के तहत ये दोनों भी योजना के लिए पात्र नहीं हैं।

टेबल पर भौतिक सत्यापन

CG Crime News: अंतरजातीय विवाह के तहत विभाग में आवेदन जमा करने पर जरूरी दस्तावेज मांगे जाते हैं। भौतिक सत्यापन भी करना है। बताते हैं कि आदिवासी आयुक्त दफ्तर में भौतिक सत्यापन टेबल से हो रहा है। बैठे-बैठे फाइल ओके की जा रही है। इसी आड़ में खूब भ्रष्टाचार भी हुआ। सही तरीके से जांच हो तो जिले में कई बंटी-बबली जोड़े निकलेंगे।

Hindi News / Raipur / CG Crime News: 14 फेरे, ढाई लाख मेरे… 15 बंटी-बबली जोड़ों ने लगाया 37 लाख का चूना, जानिए कैसे?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.