रायपुर

रायपुर में सनकी युवक का आतंक, कई लोगों को हथौड़े से मारा, 1 महिला की मौत… 8 घायल

Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि खरोरा में एक हम्माल ने जमकर आतंक मचाया है, जिसकी वजह से लोग दहशत में आ गए हैं।

रायपुरDec 07, 2024 / 11:23 am

Khyati Parihar

CG Crime News: राजधानी रायपुर से लगे खरोरा इलाके से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जिसमें एक मानसिक विक्षिप्त युवक का आतंक गांव वालो पर भारी पड़ गया। विक्षिप्त युवक शाम 5 बजे अचानक हाथ में हथौड़े लेकर गाली-गलौज करते हुए गली में घूम रहा था। इस दौरान उसे मोहल्ले में जो मिला, उस पर हथौड़े से हमला किया। इसमें एक महिला की मौत हो गई। 8 अन्य घायल हो गए। इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक ग्राम कोरासी में शुक्रवार को डोगेंद्र उर्फ डग्गू पटेल ने हथौड़े लेकर आतंक मचाया। मोहल्ले के लोगों पर हमला कर दिया। जो भी सामने आता था, उस पर हथौड़े से (Crime News) हमला करता था। 54 वर्षीय कीर्ति साहू उसी समय घर जा रही थी। उस पर भी आरोपी ने हथौड़े से ताबड़तोड़ कई वार किए। इससे कीर्ति की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: शिक्षा के मंदिर में खूनी खेल! छात्र ने अपने ही शिक्षकों को चाकू से गोदा, हैरान कर देगी वजह

पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसके अलावा सरस्वती ध्रुव सहित 8 अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए। इसकी सूचना मिलते ही खरोरा पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी को हिरासत में लिया गया। पुलिस का दावा है कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त था। दूसरी ओर आशंका जताई जा रही है कि आरोपी ने कोई नशा कर रखा था। फिलहाल मामले को लेकर खरोरा थाना पुलिस जांच में जुटी है विक्षिप्त युवक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है। आरोपी ने ऐसा क्यों किया इसकी जांच की जा रही है।

Hindi News / Raipur / रायपुर में सनकी युवक का आतंक, कई लोगों को हथौड़े से मारा, 1 महिला की मौत… 8 घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.