रायपुर

CG Crime: बिल्डर के खिलाफ भोपाल में FIR, रायपुर में भी करोड़ों का कारोबार

CG Crime: रायपुर राजधानी में जिस बिल्डर रियल एस्टेट में सैकड़ों एकड़ जमीन खरीदी और भुरकोनी में बड़ा प्रोजेक्ट चल रहा है, उसके खिलाफ भोपाल में एफआईआर दर्ज हुई है।

रायपुरOct 28, 2024 / 02:40 pm

Shradha Jaiswal

ARRESTED

CG Crime: छत्तीसगढ़ के रायपुर राजधानी में जिस बिल्डर रियल एस्टेट में सैकड़ों एकड़ जमीन खरीदी और भुरकोनी में बड़ा प्रोजेक्ट चल रहा है, उसके खिलाफ भोपाल में एफआईआर दर्ज हुई है। मामला यह सामने आया कि अवैध ढंग से जमीन खरीदी, फर्जी दस्तावेज तैयार कर फ्लैट बेचने के मामले में बिल्डर ओपी कृपलानी समेत साथियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है। इस बिल्डर का रायपुर राजधानी में कई जगह प्रोजेक्ट है। ऐसे में मामला गंभीर माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें

CG News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुख्यमंत्री निवास में रोपा बेल का पौधा, देखें तस्वीरें…

CG Crime: भोपाल के कमला नगर थाना पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है, उसमें धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोप है कि बिल्डर ने 24 वर्ष पूर्व सम्राट अशोक गृह निर्माण समिति के सदस्य नहीं होने के बावजूद भी अवैध तरीके से जमीन खरीदी थी, जिस पर उसने ऋषि परिसर आवासीय कॉलोनी बनाकर फ्लैट बेच दिए। कमलानगर पुलिस के मुताबिक, सूर्या कॉलोनी नेहरू नगर भोपाल निवासी राजकुमार पांडेय ने शिकायती ओवदन में पूरा ब्यौरा प्रस्तुति किया है।
CG Crime: कमला नगर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बिल्डर ओम प्रकाश कृपलानी, उनकी पत्नी जया कृपलानी, विशन अशनानी, मनोज बुलचंदानी, लालजी शर्मा सहित अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी में प्राथमिक तौर पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है। कमलानगर थाना प्रभारी निरुपा पांडेय ने आरोपियों से पूछताछ और जांच-पड़ताल के बाद गिरफ्तारी की बात कही है।

बिल्डर के रायपुर सेक्टर में भी हड़कंप

बिल्डर का कारोबार राजधानी रायपुर तक बड़े स्तर में फैला हुआ है। विधानसभा रोड क्षेत्र के रिंग रोड-1 पिरदा, साइंस सेंटर, चंदखुरी रोड बहानाकाड़ी और नवा रायपुर क्षेत्र के देवदा बोरित में सैकड़ों एकड़ जमीन खरीदी बताई जाती है। राजधानी रायपुर में अमृत बिल्डर्स एंड डॅवलपर्स, सर्वेश्वर डॅवलेपर्स, स्वस्तिक रियल्टीज के नाम से जमीन का बड़ा कारोबार बताया जाता है। अनादि अनंता एवेन्यू प्रोजेक्ट ग्राम भुरकोनी में चल रहा है। बताया जाता है कि भोपाल के कमला नगर थाने में एफआईआर होने के बाद उसके रायपुर राजधानी के सेक्टरों में भी हड़कंप है।
यह भी पढ़ें

CG News: अब हमेशा के लिए दिखती रहेगी बस्तर दशहरा की विश्व प्रसिद्ध परंपरा की झलक, देखें तस्वीरें

किसानों को कई-कई महीने घूमाने के भी किस्से

जैसे-जैसे मामला उजागर हो रहा है, वैसे-वैसे राजधानी रायपुर में खरीदी गई सैकड़ों एकड़ जमीन के भी किस्से सामने आने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार किसानों से जमीन लेकर तीन महीने में पूरा भुगतान करने का वादा किया जाता था, परंतु किसानों को एक-एक साल तक घुमाने के खेल को भी अंजाम दिया गया। अब ऐसे सभी मामलों का खुलासा भी हो सकता है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Raipur / CG Crime: बिल्डर के खिलाफ भोपाल में FIR, रायपुर में भी करोड़ों का कारोबार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.