कोविड केयर सेंटर में बेड की उपलब्धता
रायपुर में बनाए गए कोविड केयर सेंटरों में 5,671 में से 3,581 बेड खाली पड़े हुए हैं। आयुर्वेद कॉलेज रायपुर 400 में 385 बेड, आयुष विश्वविद्यालय में 430 में 375 बेड, इंडोर स्टेडियम में 260 में 147, एचएनएलयू हॉस्टल में 500 में 500, प्रयास गुढिय़ारी में 410 में 312, प्रयास सड्डू में 300 में 294, लालपुर हॉस्पिटल में 90 में 57, वर्किंग वूमेन हॉस्टल फूंडहर 230 में 153, होटल मैनेजमेंट संस्थान नवा रायपुर 700 में 579 बेड खाली हैं। सरकार धार्मिंक संस्थानों के संपर्क में हैं, जिनके भवनों में भी कोविड केयर सेंटर बनाने की तैयारी जारी है।
ऑक्सीजन युक्त बेड की क्षमता होगी 9 हजार
प्रदेश में आईसीयू, वेंटीलेटर और ऑक्सीजनयुक्त बेड की कमी बनी हुई है। यही वजह है कि प्रदेश सरकार ने भविष्य में गंभीर मरीजों की संख्या बढऩे का अनुमान लगाते हुए तैयारियां शुरू कर दी हैं। 5,313 नए ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की जा रही है। जिनमें 2,777 बेड में ऑक्सीजन सिलेंडर के जरिए ऑक्सीजन दी जाएगी। वर्तमान में 2,686 ऑक्सीजन युक्त बेड हैं। प्रदेश में 377 वेंटिलेटर युक्त बेड भी हैं।
(नोट- 12 सितंबर को ‘पत्रिका’ ने बेड की उपलब्धता से जुड़ी खबर प्रकाशित की थी। तब बेड कहीं उपलब्ध नहीं थे।)