रायपुर

CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा खतरा: राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 300, बीते 24 घंटे में 28 नए मरीज मिले

CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण अब पैर पसार रहा है। बुधवार को 28, गुरुवार को 31 और शुक्रवार को फिर 28 मरीज मिले। यानी बीते 3 दिन से हर दिन औसतन 30 मरीज मिल रहे हैं।

रायपुरOct 29, 2021 / 11:49 pm

Ashish Gupta

Third Wave of Corona.

रायपुर. CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण अब पैर पसार रहा है। बुधवार को 28, गुरुवार को 31 और शुक्रवार को फिर 28 मरीज मिले। यानी बीते 3 दिन से हर दिन औसतन 30 मरीज मिल रहे हैं। शुक्रवार को सर्वाधिक 8 मरीज जांजगीर चांपा में रिपोर्ट हुए, 4 मरीज बिलासपुर और रायपुर में 3 मरीज मिले। रायपुर में मिल अधिकांश मरीज दूसरे राज्यों की यात्रा कर लौटे हैं, विशेषकर महाराष्ट्र और केरल से।वहीं 13 मरीज स्वस्थ हुए।
मगर, जिस रफ्तार से मरीज मिल रहे हैं, उसकी तुलना में कम मरीज स्वस्थ हो रहे हैं। यही वजह है कि एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 300 जा पहुंची है, जो गुरुवार को 285 रही। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता एवं संचालक महामारी नियंत्रण कार्यक्रम डॉ. सुभाष मिश्रा ने कहा कि सावधानी से ही संक्रमण से बचा जा सकता है।

विभाग की अपील
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अपील जारी की गई है कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचे, दूसरे राज्यों की यात्रा न करें, न ही बाहर से किसी मेहमान को को आने दें। बच्चे, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान रखें।

रायपुर- 3- 158018, छत्तीसगढ़- 28- 1005985
प्रदेश के आंकड़े
कुल संक्रमित- 10,05,985
डिस्चार्ज- 9,92,110
एक्टिव- 300
मौतें- 13575
जांच- 22,629

Hindi News / Raipur / CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा खतरा: राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 300, बीते 24 घंटे में 28 नए मरीज मिले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.