रायपुर

CG Coal Scam: जिस महिला अधिकारी का भूपेश सरकार में था बोलबाला, वो IAS रानू साहू के साथ फिर 5 दिन के रिमांड पर

कोयला घोटाला केस में सौम्या चौरसिया और रानू साहू पर जांच टीम की शिकंजा कसता जा रहा है। स्पेशल कोर्ट ने आज दोनों को पांच दिन की रिमांड पर EOW को सौंप दिया।

रायपुरMay 25, 2024 / 07:16 am

Khyati Parihar

CG Coal Scam: छत्तीसगढ़ में ईओडब्ल्यू ने कोयला घोटाले में जेल भेजी गई निलंबित आईएएस रानू साहू और राज्य सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया को 5 दिन की रिमांड पर लिया है। पूछताछ के बाद दोनों को 27 मई को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
EOW के प्रोडक्शन वारंट आवेदन पर रानू और सौम्या को ईडी के विशेष न्यायाधीश की अदालत में गुरुवार को पेश किया गया। इस दौरान विशेष लोक अभियोजक सौरभ पांडेय और उपसंचालक अभियोजन मिथिलेश वर्मा की ओर से 14 दिन का रिमांड आवेदन पेश किया गया।
Chhattisgarh Coal Scam Case: इस मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। साथ ही 222 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्तियां जब्त की गई हैं। ईडी के प्रतिवेदन के आधार पर ईओडब्ल्यू द्वारा एफआईआर दर्ज किया गया है। कोयला घोटाले में आगे की जांच करने के लिए रानू और सौम्या से पूछताछ करने (Coal Scam) की जरूरत है। बचाव पक्ष ने इसका विरोध करते हुए कहा कि उनके पक्षकार को गिरफ्तार कर ईडी और उसके बाद ईओडब्ल्यू की टीम जेल में पूछताछ कर चुकी है। नए सिरे से रिमांड पर लेने का आवेदन उन्हें परेशान करने लिया जा रहा है।
CG Coal Scam

CG Coal Scam: निलंबित आरक्षक को जेल

महादेव सट्टा में निलंबित आरक्षक अर्जुन सिंह को 29 मई तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। ईओडब्ल्यू की विशेष न्यायाधीश के अवकाश पर रहने की वजह से पूछताछ के बाद गुरूवार ईडी के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया। इस दौरान उपसंचालक अभियोजन ने बताया कि अर्जुन सिंह से पूछताछ के दौरान पूरी हो चुकी है। उसके पास से इलेक्ट्रानिक डिवाइस और साक्क्ष्य जांच के लिए जब्त किया गया है। इसके आधार पर प्रकरण में अग्रिम जांच चल रही है। इसलिए अर्जुन को जेल भेजा जाए। न्यायाधीश ने ईओडब्ल्यू के अनुरोध पर अर्जुन को जेल भेज दिया।
CG Coal Scam

लोकसभा चुनाव कोल स्कैम था बड़ा मुद्दा

Chhattisgarh Coal Scam: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव 2024 में कथित कोल स्कैम का मामला तेजी से उछला था। प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने इसे जोर शोर से उठाया था। कांग्रेस पर बीजेपी ने आरोप लगाया था कि अफसरों की मिली भगत से उस वक्त की कांग्रेस सरकार ने कोल स्कैम कर बड़ा घोटाला किया।
यह भी पढ़ें

कोल-शराब घोटाले में पूर्व मंत्री लखमा-भगत सहित 100 पर FIR, IAS व कई कांग्रेसी नेता भी शिकंजे में

Hindi News / Raipur / CG Coal Scam: जिस महिला अधिकारी का भूपेश सरकार में था बोलबाला, वो IAS रानू साहू के साथ फिर 5 दिन के रिमांड पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.