वहीं मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर सीट से लोकसभा चुनाव जीतकर दिल्ली जा चुके हैं। चुनाव जीतने के बाद बृजमोहन ने विधायकी और मंत्री दोनों पद से अपना इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे के बाद बृजमोहन के सभी विभाग फिलहाल मुख्यमंत्री के पास हैं। इसमें सांसदीय कार्यमंत्री का विभाग भी शामिल है।
CG Cabinet Minister: विधानसभा सत्र के दौरान सांसदीय कार्यमंत्री की अहम भूमिका रहती है। यही वजह है कि विधानसभा सत्र से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार होना तय है। अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री दोनों रिक्त पदों पर किसकी नियुक्ति करते हैं या फिर केवल एक मंत्री को ही जगह मिलेगी। हालांकि अब तक ज्यादातर मामलों में मंत्रिमंडल का विस्तार नगरीय निकाय चुनाव के बाद ही होता आया है।
यह भी पढ़ें