पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व सीएम बघेल ने कहा, सरकार कौन चला रहा है यह किसी को पता नहीं है। अधिकारी किसके निर्देश पर काम कर रही है उनको पता नहीं। इसलिए कोई काम होता दिखाई नहीं दे रहा है। सारे जगह काम ठप है। सभी एक-दूसरे की टांग खींच रहे हैं। सीएम विष्णुदेव लगातार दिल्ली दौड़ लगा रहे हैं। हल्ला हो रहा है कि चार और मंत्री ड्राप हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें
CG Politics: भूपेश की ‘चिट्ठी’ पर सियासी द्वंद! भाजपा ने कहा – पद चला गया, लेकिन आदत नही गई
CG Cabinet Minister: इसके बाद से सारे मंत्री अपने-अपने स्तर पर लगे हुए हैं। वहीं सारे सिनियर लीडर खाली बैठे हैं। चाहे अमर अग्रवाल, धरमजीत, धरमलाल कौशिक, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, लता उसेंडी, विक्रम उसेंडी और रेणुका सिंह जैसे सारे लीडर बचे हैं। इनको संभालने के नाम पर ये लोग नए शिगुफा छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, बृजमोहन अग्रवाल को अलग ही कर दिए। मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों के एक ही दिन जनदर्शन पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इसका मतलब यह है कि मुख्यमंत्री कद कम करने वाली बात है। उनके मंत्री के (CG Cabinet Minister) द्वारा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री जनदर्शन कर रहे है उसके बाद दो मंत्री भी जनदर्शन कर रहे है। यहां पर गुटबाजी देखने को मिल रही है।
यह जनवरी 2024 से 5 जुलाई 2024 तक भूपेश बघेल द्वारा विष्णु देव साय सरकार के खिलाफ लगाए गए आरोपों को दर्शाने वाला टाइमलाइन चार्ट है। चार्ट में इस अवधि के दौरान अलग-अलग तारीखों पर लगाए गए विशिष्ट आरोपों को सूचीबद्ध किया गया है।