रायपुर

छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश में 10 महीने बाद 16 फरवरी से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

– कैबिनेट बैठक में सीएम भूपेश बघेल ने लिया बड़ा फैसला- प्रदेश में 16 फरवरी से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

रायपुरFeb 13, 2021 / 03:55 pm

Ashish Gupta

छात्रों ने ऑफलाइन क्लासेज को ऑनलाइन से अच्छा बताया।

रायपुर. छत्तीसगढ़ में 10 महीने से बंद स्कूल (School reopen in Chhattisgarh) मंगलवार से खुलेंगे। स्कूल के अलावा कॉलेज भी मंगलवार से खुल जाएंगे। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में स्कूल-कॉलेज खुलने की हरी झंडी दे दी गई है।

रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत: आज से चलेगीं 12 पैसेंजर ट्रेनें, जितनी सीट उतने ही टिकट मिलेंगे

सोमवार तक स्कूल-कॉलेजों को खोलने के संदर्भ में स्कूल शिक्षा विभाग व उच्च शिक्षा विभाग गाइडलाइन जारी कर देगा, जिसके बाद मंगलवार से स्कूल-कॉलेजों का संचालन शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री निवास में चल रही कैबिनेट की बैठक में आज इस बात का निर्णय लिया गया है।

10 महीने बाद 15 फरवरी से प्रदेश में खुल सकते हैं स्कूल, पहले 10वीं और 12वीं की लगेगी क्लास

कैबिनेट की बैठक में 9वीं से 12वीं तक की स्कूलों को खोलने की इजाजत देने के साथ-साथ प्रदेश के स्कूलों को भी खोलने का फैसला लिया है। हालांकि पहली से आठवीं तक स्कूल अभी बंद रखने का फैसला लिया गया है।

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश में 10 महीने बाद 16 फरवरी से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.