कैबिनेट की बैठक में अमृतकाल विजन @2047 पर भी चर्चा होगी। बता दें कि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। इसके लक्ष्यों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने अपने बजट में अमृतकाल विजन @ 2047 बनाने की चर्चा की थी।
नई उद्योग नीति और इस विजन को राज्य स्थापना दिवस 1 नवम्बर को को जनता के सामने रखा जाना है। यही वजह है कि इन पर अंतिम चर्चा करने के लिए कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा। वैसे इस बार
दीपावली का त्योहार होने की वजह से 1 नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस पर बड़ा आयोजन नहीं हो रहा है। इस बार
राज्योत्सव 4 से 6 नवम्बर के बीच होगा।
CG Cabinet Meeting: पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट पर चर्चा
पिछड़ा वर्ग आयोग ने प्रदेश में सर्वे कराया है। आयोग ने इस सर्वे की रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी है। माना जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में आयोग की रिपोर्ट को भी प्रमुखता से रखा जाएगा। आयोग की रिपोर्ट नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में अपनी अहम भूमिका निभाएगी।
इन मुद्दों पर लग सकती है मुहर
पुलिस भर्ती के नतीजों का इंतजार दो साल से कैंडिडेट कर रहे हैं। इस कैबिनेट बैठक में इसे लेकर भी फैसला लिया जा सकता है। दीपावली से पहले दो से तीन दिनों के भीतर ही नतीजे जारी हो सकते हैं। सरकार की ओर से कैंडिडेट्स को इसके संकेत मिले हैं। कैबिनेट बैठक के एजेंडों में
धान खरीदी की व्यवस्था, प्रदेश के 28 लाख श्रमिकों के लिए योजनाएं शुरू करने का भी प्रस्ताव है जिस पर मुहर लग सकती है।