इसी कड़ी में बूथ 90 पर पहुंची महिला वोटर रिजवाना अफरोज ने बताया कि उन्हें पहला वोट देना अच्छा लगता है इसलिए वह सबसे पहले वोट देने पहुंची। वहीं युवा वोटर मुस्कान ठाकुर ने बताया कि वह देश के विकास के लिए वोट दे रही है।
वोट डालने में महिलाओं व बुजुर्गों में उत्साह
बता दें कि पोलिंग बूथ में आज सुबह 6 बजे से ही लोग मतदान करने पहुंच गए है। इस पर्व में बड़े बुजुर्ग, महिला व दिव्याग मतदाता में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में महिला मतदाता अपने परिजनों के साथ वोट डालने पहुंच रही है। बता दें कि इसके लिए 253 मुख्य मतदान केंद्र और 13 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी मतदान केन्द्रों में उप-निर्वाचन के लिए सुबह सात से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी। विधानसभा क्षेत्र में 2.71 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
यह भी पढ़ें