scriptCG By Election Result: 19 राउंड में होगी वोटों की गिनती, शाम 6 बजे तक घोषित होंगे दक्षिण के रिजल्ट | CG By Election Result: Counting of votes will be done in 19 round | Patrika News
रायपुर

CG By Election Result: 19 राउंड में होगी वोटों की गिनती, शाम 6 बजे तक घोषित होंगे दक्षिण के रिजल्ट

CG By Election Result: 23 नवंबर को रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के वोटों की गिनती होगी। इसे लेकर तैयारी पूरी हो गई है। बताया जा रहा है कि 19 राउंड में वोटों की गिनती होगी…

रायपुरNov 21, 2024 / 01:39 pm

चंदू निर्मलकर

CG By Election, raipur election 2024, khyati parihar, patrika, raipur news
CG By Election Result: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के वोटों की गिनती 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार में होगी। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी। करीब आधे घंटे बाद 8.30 बजे से ईवीएम मशीनों के लॉक खोले जाएंगे। 19 राउंड में गिनती पूरी होगी।

CG By Election Result: हर राउंड में एक-एक उम्मीदवार

CG By Election Result: चुनाव में 30 उम्मीदवार होने की वजह से अंतिम नतीजे घोषित करने में शाम 6 बजे तक का समय हो जाएगा। क्योंकि हर राउंड में एक-एक उम्मीदवार को मिले वोटों का टेबल बनाया जाएगा। वोटों की गिनती के लिए 200 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
यह भी पढ़ें

CG By Election: भाजपा से ज्यादा कांग्रेस उम्मीदवार ने किया खर्च, 23 नवंबर को होगी मतगणना

मतगणना स्थल पर केवल पासधारियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम होंगे। मतगणना स्थल के बाहर जमा लोगों के लिए हर राउंड के बाद किस उम्मीदवार को कितने वोट मिले इसकी घोषणा भी की जाएगी।
मतगणना के लिए न्यू सर्किट हाउस सिविल लाइंस के सभाकक्ष में विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, सुरक्षा नोडल, पोस्टल बैलेट नोडल, टेबुलेशन नोडल, मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर समेत सभी संबंधित लोग शामिल हुए। सभागार को मतगणना स्थल में बदला गया।

Hindi News / Raipur / CG By Election Result: 19 राउंड में होगी वोटों की गिनती, शाम 6 बजे तक घोषित होंगे दक्षिण के रिजल्ट

ट्रेंडिंग वीडियो