मतदाता बनेंगे भाग्यविधाता
रायपुर उपचुनाव में 30 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है। निर्वाचन क्षेत्र में 253 मुख्य मतदान केंद्र व 13 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उप-निर्वाचन में क्षेत्र के कुल 2,71,169 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। जिनमें 1,33,800 पुरुष, 1,37,317 महिला वोटर्स हैं। 52 ट्रांसजेंडर्स वोटर्स हैं। चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा कर्मियों की पांच कंपनियां तैनात की गई है।CM साय ने किया ट्वीट
भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने की अपील
दीपक बैज ने वीडियो जारी कर कही ये बात
कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने की अपील
फैक्ट फाइल
2,71,169 कुल मतदाता1,33,800 पुरुष मतदाता
1,37,317 महिला मतदाता
52 तृतीय लिंग मतदाता
266 बूथ
10 संगवारी बूथ
01 दिव्यांग बूथ
05 युवा प्रबंधित बूथ