रायपुर

CG By Election: छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस मोना सेन ने डाला वोट, लोगों से की ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील

CG By Election: छत्तीसगढ़ी फिल्मों की कलाकार मोना सेन ने मठपुरेना स्थित मतदान केंद्र में वोट डाला।

रायपुरNov 13, 2024 / 10:04 am

Khyati Parihar

CG By Election: रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से हो रही है। जो शाम 6 बजे तक चलेगी। बड़ी संख्या में लोग मतदान करने पहुंच रहे है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ी फिल्मों की कलाकार मोना सेन ने वोट डाला है। मोना सेन ने मठपुरेना स्थित मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का उपयोग की है। इस दौरान उन्होंने लोगों से भी ज्यादा से ज्यादा वोटिंग की अपील की है।

कांग्रेस प्रत्याशी ने डाला वोट

इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने पंडित सुंदरलाल शर्मा स्कूल में वोट डाला है। वोटिंग से पहले कांग्रेस प्रत्याशी ने मंदिर में पूजा की थी। किन्नर समाज के लोग उन्हें आशीर्वाद देने पहुंचे थे।

23 नवंबर को इसके नतीजे आएंगे

दक्षिण सीट से 30 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें 2 लाख 71 हजार से ज्यादा वोटर शामिल होंगे। सुबह से लोग मतदान केंद्र पहुंचने लगे हैं। इस सीट से मुख्य मुकाबला बीजेपी से सुनील सोनी और कांग्रेस से आकाश शर्मा के बीच है। 23 नवंबर को इसके नतीजे आएंगे। सुरक्षा के लिहाज से करीब लगभग पांच सौ जवानों के साथ पांच सीआरपीएफ कंपनियां तैनात हैं।
यह भी पढ़ें

CG By Election: कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने किया मतदान, वोटिंग से मंदिर में की पूजा-अर्चना

CG By Election: मतदाता बनेंगे भाग्यविधाता

रायपुर उपचुनाव में 30 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है। निर्वाचन क्षेत्र में 253 मुख्य मतदान केंद्र व 13 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उप-निर्वाचन में क्षेत्र के कुल 2,71,169 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। जिनमें 1,33,800 पुरुष, 1,37,317 महिला वोटर्स हैं। 52 ट्रांसजेंडर्स वोटर्स हैं। चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा कर्मियों की पांच कंपनियां तैनात की गई है।

सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर मतदान के लिए कुल 253 मुख्य मतदान केंद्र और 13 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक कुल 2 लाख 71 हजार 169 वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इसमें में 1 लाख 33 हजार 800 पुरुष वोटर शामिल हैं। महिला वोटरों की संख्या कुल 1 लाख 37 हजार 317 है। थर्ड जेंडर के 52 मतदाता भी यहां वोट डालेंगे। मतदान केंद्रों पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं जहां वोटर वोट कास्ट करने के बाद अपनी सेल्फी ले सकते हैं।

Hindi News / Raipur / CG By Election: छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस मोना सेन ने डाला वोट, लोगों से की ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.