scriptCG By Election: आम आदमी पार्टी का कांग्रेस को समर्थन, उपचुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारने का लिया फैसला | CG By Election: Aam Aadmi Party's support to Congress | Patrika News
रायपुर

CG By Election: आम आदमी पार्टी का कांग्रेस को समर्थन, उपचुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारने का लिया फैसला

CG By Election: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने जीते के दावे किए हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी ने बड़ा फैसला लेकर चौंका दिया है…

रायपुरOct 27, 2024 / 02:43 pm

चंदू निर्मलकर

CG By Election, aap and congress
CG By Election: राजधनी रायपुर के दक्षिण विधानसभा सीट में हो रहे उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है। पार्टी ने चुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारकर कांग्रेस के समर्थन में प्रचार करने का निर्णय लिया है। पता होगा कि कांग्रेस ने आकाश शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। वहीं नामांकन जमा करने के बाद अब चुनाव प्रचार तेज हो गया है।

CG By Election: प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने कहा, पार्टी के दिल्ली मुख्यालय में प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक रखी गई थी। इसमें मंथन के बाद यह निर्णय लिया गया कि छत्तीसगढ़ में सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए इंडिया गठबंधन एकजुटता से मुकाबला करेगा। इस वजह से रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी।
यह भी पढ़ें

CG By Election: उपचुनाव के लिए कांग्रेस में मंथन, इन नेताओं को दी गई जिम्मेदारी…

साहू ने कहा, प्रदेश में भाजपा की सरकार विफल साबित हो रही है। साय सरकार धर्म के नाम पर जनता को बेवकूफ़ बना रही है। राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था लचर है। अपराधियों को अब पुलिस और क़ानून का भय नहीं रहा।

Hindi News / Raipur / CG By Election: आम आदमी पार्टी का कांग्रेस को समर्थन, उपचुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारने का लिया फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो