यह भी पढ़ें
Chhattisgarh News: घोटाले की आशंका.. वन विभाग के गोदाम में मिला सरकारी चावल, मची खलबली
लाखों लोगों को मिल रहा रोजगार
CG Business Profit: कैट के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी ने बताया कि इन उत्सवों के दौरान कपड़े, पूजा सामग्री, मिठाइयां और साज-सज्जा के सामानों की भारी मांग रहती है। वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत अभियान ने भारतीय उत्पादों की मांग को और बढ़ावा दिया है। कैट के मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, सुरिन्द्रर सिंह आदि ने कहा कि नवरात्रि, रामलीला और गरबा जैसे उत्सवों के दौरान छोटे-बड़े एक लाख से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनसे लाखों लोगों को रोजगार मिलता है। CG Business Profit: पंडाल बनाने वाले टेंट हाउस, सजावटी कंपनियों, पूजा सामग्री विक्रेताओं, कपड़ा व्यवसायियों, मिठाई विक्रेताओं आदि को इन दिनों काफी व्यापार मिलता है। जिससे लोगो के चेहरे में रौनक भी आ जाती है। बढ़ते व्यापार से त्यौहार का मजा दुगना हो जाता है।