यहां पर दिखेगा आरटी/आरवी/पीसी फार्म
कई छात्रों को माशिमं के वेबसाइट पर आरटी/आरवी/पीसी के फार्म मिलने में परेशानी हो रही है। पत्रिका छात्रों को बताने जा रहा है कि वेबसाइट में ऐसे मिलेगा। माशिम की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर छात्र परिणाम 2024 में क्लिक करें। फिर रोल नंबर और केप्चा भरें। इसके बाद उसका रिजल्ट खुलेगा। रिजल्ट के नीचे ही ऑरेंज कलर के एक बटन आरटी/आरवी/पीसी लिखा मिलेगा, जिस पर क्लिक करने पर फार्म खुल जाएगा। छात्र निर्धारित शुल्क अदा करके फार्म समिट कर सकता है।
पुनर्मूल्यांकन में आदिवासी छात्रों को छूट
आदिवासी बहुल/नक्सली क्षेत्र वाले जिलों के परीक्षार्थियों को पुनर्मूल्यांकन के आवेदन पर निर्धारित शुल्क के 50 फीसदी छूट मिलेगी। इसमें बीजापुर, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, सुकमा, बलरामपुर, राजनांदगांव, खैरागढ़ और मानपुर-मोहला जिला शामिल हैं। हालांकि, यह छूट पुनर्गणना और उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति प्राप्त करने में अभ्यर्थियों को नहीं दी जाएगी।