रायपुर

CG Board Exam 2025: 10वीं बोर्ड परीक्षा की समय सारणी पर सवाल.. तैयारी के लिए गैप बढ़ाने की हो रही मांग

CG Board 2025: रायपुर में कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा की समय सारणी जारी की गई है, लेकिन इस पर अभिभावकों और शिक्षाविदों ने सवाल उठाए हैं।

रायपुरJan 07, 2025 / 12:24 pm

Shradha Jaiswal

CG Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ के रायपुर में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 2025 की कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा की समय सारणी जारी की गई है, लेकिन इस पर अभिभावकों और शिक्षाविदों ने सवाल उठाए हैं। कई शिक्षाविदों का मानना है कि इस समय सारणी में तकनीकी त्रुटियां हैं, जिनसे परीक्षार्थियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें

CG Board Exam 2025: सीजी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे 22 हजार 810 परीक्षार्थी, तैयांरियों में जुटे छात्राएं…

CG Board Exam 2025: महत्वपूर्ण विषयों के लिए गैप की मांग

Patrika Campaign: विशेष रूप से गणित और अंग्रेजी जैसे महत्वपूर्ण विषयों के लिए मात्र एक दिन का गैप दिया गया है, जो तैयारियों के लिहाज से अपर्याप्त है। अभिभावक संस्कार श्रीवास्तव ने इस समय सारणी में संशोधन का प्रस्ताव मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री सहित अन्य अधिकारियों को भेजा है।
उनका कहना है कि अंग्रेजी और गणित के लिए अधिक गैप होना चाहिए, ताकि छात्र इन विषयों की पुनरावृत्ति और तैयारी अच्छे से कर सकें। उन्होंने सुझाव दिया है कि अंग्रेजी परीक्षा 21 मार्च और गणित परीक्षा 17 मार्च को रखी जाए, जबकि सामाजिक विज्ञान और संस्कृत के लिए गैप बढ़ाने की मांग की गई है।

Hindi News / Raipur / CG Board Exam 2025: 10वीं बोर्ड परीक्षा की समय सारणी पर सवाल.. तैयारी के लिए गैप बढ़ाने की हो रही मांग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.