रायपुर

CG Board Exam 2021: 10वीं के बाद क्या 12वीं बोर्ड की परीक्षा भी हो सकती है स्थगित, जानिए लेटेस्ट अपडेट

CG Board 12th Exam 2021: 12वीं बोर्ड की परीक्षा भी 3 मई से प्रस्तावित है, जिसपर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। यदि हालात में सुधार नहीं हुआ तो 12वीं बोर्ड की परीक्षा भी टाला जा सकता है।

रायपुरApr 10, 2021 / 04:37 pm

Ashish Gupta

Pre-board exam 2020 : 10वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा आज से शुरू

रायपुर. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं बोर्ड (10th CG Board Exam) की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। 15 अप्रैल से प्रारंभ होने वाली परीक्षा में करीब साढ़े आठ लाख परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने Board Exam 2021 के लिए करीब-करीब सभी तैयारियां पूरी कर ली थी।

यह भी पढ़ें: कोरोना के कहर का बोर्ड परीक्षा पर असर, इस राज्य की 10वीं के एग्जाम स्थगित

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (Chhattisgarh Board of Secondary Education) के सचिव प्रो. वीके गोयल ने आदेश जारी कर कहा है कि प्रदेश में प्रतिदिन कोरोना के अत्यधिक मामले सामने आ रहे हैं, जिसके कारण कई जिलों में Lockdown किया गया है। इसे ध्यान में रखते हुए कक्षा 10वीं की 15 अप्रैल से प्रारंभ होने वाली परीक्षा स्थगित की जाती है। आगामी निर्णय समयानुसार लिया जाएगा।
गौरतलब है कि 10वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं। 1 मई तक बोर्ड परीक्षा होनी थी। 12वीं बोर्ड की परीक्षा (12th CG Board Exam) भी 3 मई से प्रस्तावित है, जिसपर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। यदि हालात में सुधार नहीं हुआ तो 12वीं बोर्ड की परीक्षा भी टाला जा सकता है।

मुख्यमंत्री का जताया आभार
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने 10वीं बोर्ड परीक्षा स्थगित करने के निर्णय का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा का कहना है कि विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की सुरक्षा को देखते हुए निर्णय लिया गया है, जो सराहनीय है।

Hindi News / Raipur / CG Board Exam 2021: 10वीं के बाद क्या 12वीं बोर्ड की परीक्षा भी हो सकती है स्थगित, जानिए लेटेस्ट अपडेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.