अस्पतालों के अनुसार, आखिरी पेमेंट सितंबर में आया था। लगभग दो माह से योजना के तहत एक रुपया नहीं आया है। इससे अस्पताल संचालन में दिक्कत होने लगी है। आने वाले दिनों में इलाज करने से मना करने पर मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें
CG News: आयुष्मान भारत योजना में पिछले साल बंपर इलाज, अब बेलगाम क्लेम पर लगेगी लगाम
Ayushman Card: फ्री इलाज करने में आनाकानी
Ayushman Bharat Yojana: प्रदेश में शहीद वीरनारायण सिंह स्वास्थ्य योजना में बीपीएल परिवारों का सालाना 5 लाख व एपीएल परिवाराें को 50 हजार रुपए तक फ्री इलाज हो रहा है। आईएमए के दोनों गुट इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री व स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों से मिलकर बकाया भुगतान की मांग पहले ही कर चुके हैं। पत्रिका की पड़ताल में पता चला है कि दिवाली के समय भी सरकारी व निजी अस्पतालों को फूटी कौड़ी भुगतान नहीं किया गया। इससे वेंडर से लेकर कर्मचारियों के वेतन को लेकर कुछ दिक्कतें हुई हैं। विजिटिंग डॉक्टरों का पेमेंट हर माह हो जाता है, लेकिन अस्पतालों का भुगतान अटकने से एक तरह से गरीब मरीजों पर दोहरा भार पड़ता है। कुछ अस्पताल लंबे समय से भुगतान नहीं होने का हवाला देकर फ्री इलाज के बजाय कैश से इलाज करने की बात कह रहे हैं। उनका कहना है कि जब आयुष्मान का पेमेंट आ जाएगा तो उन्हें वापस कर दिया जाएगा। हालांकि जरूरतमंद मरीजों को इसमें दिक्कतें हो रही हैं। बड़ी सर्जरी के लिए वे कैश जमा करने में सक्षम नहीं है।