यह भी पढ़ें; मध्य एशिया का दूसरा सबसे बड़ा पशु अस्पताल, छत्तीसगढ़ में होगा यहां ब्लड टेस्ट, एक्स-रे, सोनोग्राफी
CG Animal: वाटिका एनिमल सैंक्चुरी की टीम पहुंची मौके पर
मालिक शीतल प्रसाद ऊंट को इलाहाबाद से महासमुंद तक ले आया, हालांकि ऊंट के पैर में गहरी कील गड़ी हुई थी, जिससे गंभीर जख्म हो गए थे। ऊंट को काबू में रखने के लिए उसकी नाक में नकेल डाल दी गई थी, जिससे उसे और ज्यादा पीड़ा हो रही थी। मालिक के पास ऊंट के पंजीकरण से जुड़े कोई दस्तावेज नहीं मिले। पशु अस्पताल से सूचना मिलने के बाद वाटिका एनिमल सैंक्चुरी की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत ऊंट का इलाज शुरू किया। कलेक्टर विनय लनेघ, डेप्युटी डायरेक्टर डॉ. अंजना नायडू, पशु चिकित्सक डॉ. जड़िया और थाना प्रभारी शरद दुबे के सहयोग से ऊंट का सफल रेस्क्यू किया गया। ऊंट को अब एनिमल सैंक्चुरी में रखा गया है, जहां उसका इलाज जारी है।