यह भी पढ़ें
CG Alert: गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी… बिना ओटीपी चेक किए दे रहे हैं सिलेंडर, रहें अलर्ट
CG Alert: पहले भी कर चुके हैं कई वारदातें
CG Alert: इस तरह की चोरी करने वाले पहले भी कई वारदात कर चुके हैं। माना में हुई चोरी में पुलिस का दावा है कि इसमें किसी गिरोह का हाथ नहीं है। पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है। माना टीआई भावेश गौतम ने बताया कि घटना स्थल के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आरोपी का जल्द ही पता लगा लिया जाएगा। कार या दूसरे वाहन से नकद, जेवर या अन्य सामान पार करने वाले रेकी करते हैं। बैंक से निकलने वाले, मार्केट के आसपास कार खड़ी करने वाले आदि पर नजर रखते हैं। जिनके पास रकम होता है, उसका पीछा करते हैं। इसके बाद मौका देखकर चोरी कर लेते हैं। इसके लिए एसिड से कार का शीशा तोड़ते हैं। कई बार लॉक भी खोल लेते हैं। माना में कारोबारी के वाहन से 2 लाख से अधिक पार हुए।