यह भी पढ़ें
CG Airport: नाइट लैंडिंग के लिए रनवे लाइट का काम पूरा, DGCA के निरीक्षण का इंतजार
Airport Parking: वाहनों की खुद करनी होगी सुरक्षा
Raipur Airport Parking: एयरपोर्ट के पार्किंग के नए ठेके के शर्तो को लेकर छत्तीसगढ़ आरटीआई एक्टिविस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय ठाकुर ने आश्चर्य जताया है। साथ निर्धारित किए गए शर्तो को तुगलकी बताते हुए इसमें सशोधन करने की मांग की है। इस संबंध में केंद्रीय विमानन मंत्री को पत्र लिखकर टेंडर शर्तों का ब्योरा दिया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि कार मालिक को रात के समय एयरपोर्ट में पार्किंग करते समय डीएल, आरसी की फोटोकॉपी और कार की चाबी पार्किंग प्रबंधन को सौपना पड़ेगा। जबकि आसपास फोटोकॉपी की दुकान तक नहीं है। इसकी अवहेलना करने पर चालानी कार्रवाई करते हुए पुलिस इसे उठाकर ले जाएगी।
यात्रियों को परेशानी
एसोसिएशन के अध्यक्ष ने ऑटो और दोपहिया वालों टर्मिनल भवन तक जाने पर प्रतिबंध लगाए जाने का विरोध किया है। साथ ही बताया कि नए टेंडर में अब ऑटो और मोटरसाइकिल एअरपोर्ट बिल्डिंग तक नहीं जा सकते। ऑटो या मोटरसाइकिल में जाने वाले यात्रियों को आधे किलोमीटर पहले बैरियर पर छोड़ना पड़ेगा। यहां से समान लादकर पैदल टर्मिनल बिल्डिंग तक जाना और इसी तरह बाहर आना पड़ेगा। परिवार के किसी बुजुर्ग को मोटरसाइकिल में छोड़ने जाने पर किसी भी तरह की रियायत नहीं मिलेगी। जबकि केवल निजी वाहनों को पिकअप करने के लिए जाने दिया जाएगा जो वरिष्ठ नागरिकों, शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों, व्हीलचेयर यात्रियों, गर्भवती महिलाओं, गोद में बच्चों वाली मां को लेने जा रही है। अगर किसी युवा, स्वस्थ और बच्चों को लेने जाना है हो टैक्सी में जायें क्यों कि टैक्सी के लिए ऐसी शर्त नहीं डाली गई है।