एयरपोर्ट के डायरेक्टर एसडी शर्मा ने बताया कि रनवे (CG airport) की लंबाई बढ़ाने के साथ ही कैट लाइटों को चालू कर दिया गया है। इस रनवे पर सभी फ्लाइटों का आवागमन सफलता के साथ किया गया।
इसके शुरू होने से फ्लाइटों को एयरपोर्ट (CG airport) के रनवे पर कई चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। एक राउंड में विमान आसानी से लैंडिंग और उड़ान भर करता है।
यह भी पढ़ें
रायपुर एयरपोर्ट को पूरे भारत में मिला पांचवा स्थान, 15 लाख यात्रियों का हो चुका आवागमन… 2023 के सर्वे के बाद मिला अवार्ड 7 महीने से की जा रही थी रनवे की टेस्टिंग
बता दें कि पिछले 7 महीनों से रनवे की टेस्टिंग की जा रही थी और इस दौरान पांच प्रकार की परीक्षण प्रक्रिया पूरी करने के बाद सुरक्षा प्रणाली को भी मंजूरी मिल गई है। यह भी पढ़ें
CG News Flight: हवाई यात्रियों के लिया बड़ी खुशखबरी, रायपुर-बिलासपुर-अंबिकापुर के लिए जल्द शुरू होगी फ्लाइट…जानिए क्या है खास?