कश्मीर फैसले को सफलतापूर्वक पूरा करने का के्रडिट पी. विजय के ही सर
गौरतलब है कि लंबे समय तक केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद पर थे। इसी बीच काश्मीर में धारा – 370 हटाने के लिए उन्हें यहां के राज्यपाल के सुरक्षा सलाहकार के रूप में केंद्र सरकार ने कमान सौंपी थी। कश्मीर में उन्होंने कुशलतापूर्वक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। वहां शांति लौटने के बाद फिर से नक्सली मोर्च पर तैनात किया गया है। उनके बनते ही बस्तर दौरे पर उनके आने को केंद्र सरकार के बड़े फैसले के रूप में देखा जा रहा है। वहीं पुलिस अधिकारियों के बीच भी चर्चा है कि कश्मीर की तरह बस्तर के लिए भी बड़े फैसले केंद्र सरकार ले सकती है।
2019 में हुए माओवादी ऑपरेशन का लिया रिव्यू
पी. विजय कुमार ने पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए यहां वर्ष 2019 में माओवादियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन और मिली सफलता का रिव्यू किया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को इंटर स्टेट को-ऑर्डिनेशन के साथ माओवादी मोर्चे पर ऑपरेशन चलाने के निर्देश भी दिए हैं।
पी. सुंदरराज, आईजी, बस्तर रेंज