scriptकेंद्र सरकार कर रही नक्सलियों को खत्म करने की तैयारी, सुरक्षा सलाहकार ने दिए रणनीतिक बदलाव के संकेत | Central government planning to eliminate Naxalism,kashmir,Vijay kumar | Patrika News
रायपुर

केंद्र सरकार कर रही नक्सलियों को खत्म करने की तैयारी, सुरक्षा सलाहकार ने दिए रणनीतिक बदलाव के संकेत

नक्सली मोर्चे पर बड़े रणनीतिक बदलाव की तैयारी में केंद्र सरकार,केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार विजय कुमार ने की बस्तर फाॅर्स से बैठक।

रायपुरDec 30, 2019 / 04:50 pm

CG Desk

naxal.jpg
जगदलपुर . कश्मीर से लौटने के बाद फिर से विशेष केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार की कमान संभाल रहे पी. विजय कुमार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। फिर से नई जिम्मेदारी संभालते ही उन्होंने अपना पहला दौरा बस्तर का रखा। यहां अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान उन्होंने संभाग मुख्यालय में पुलिस के आला अधिकारियों संग बैठक की और इसके बाद रविवार को धुर नक्सली इलाके बीजापुर और सुकमा में जाकर आला अधिकारियों से मुलाकात कर नक्सली मोर्चे पर चल रहे ऑपरेशन की जानकारी ली है। पी. विजय कुमार के इस आक्रामक दौरे को केंद्र सरकार की नक्सली उन्मुलन पर बड़े रणनीतिक बदलाव की ओर इशारा कर रही है।
विशेष केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार बने पी. विजय कुमार सीआरपीएफ के एडीजी के साथ शुक्रवार की शाम बस्तर पहुंचे और यहां के आला अधिकारियों के साथ दो घंटे तक बंद कमरे में बैठक ली। उनकी गैरमौजुदगी के दौरान पुलिस के ऑपरेशन की क्या रूप रेखा थी, पुलिस की ताकत बढ़ी या कम हुई, नक्सलियों का प्रभाव वाला इलाका मजबूत हुआ या कमजोर, नक्सली संगठन में कितना बदलाव हुआ और उनकी रणनीतिक बदलाव और जवानों की ताकत को लेकर पुलिस को-ओर्डिनेशन में बैठक चली।
रविवार को बीजापुर और सुकमा पहुंचकर उन्होंने यहां पुलिस के आला अधिकारियों से जवानों की संख्या और हथियार समेत नक्सलियों के सबंध और उनके अधिकार वाले इलाके के बारे में जानकारी ली और जवानों का उत्साह बढ़ाया।

कश्मीर फैसले को सफलतापूर्वक पूरा करने का के्रडिट पी. विजय के ही सर
गौरतलब है कि लंबे समय तक केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद पर थे। इसी बीच काश्मीर में धारा – 370 हटाने के लिए उन्हें यहां के राज्यपाल के सुरक्षा सलाहकार के रूप में केंद्र सरकार ने कमान सौंपी थी। कश्मीर में उन्होंने कुशलतापूर्वक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। वहां शांति लौटने के बाद फिर से नक्सली मोर्च पर तैनात किया गया है। उनके बनते ही बस्तर दौरे पर उनके आने को केंद्र सरकार के बड़े फैसले के रूप में देखा जा रहा है। वहीं पुलिस अधिकारियों के बीच भी चर्चा है कि कश्मीर की तरह बस्तर के लिए भी बड़े फैसले केंद्र सरकार ले सकती है।

2019 में हुए माओवादी ऑपरेशन का लिया रिव्यू
पी. विजय कुमार ने पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए यहां वर्ष 2019 में माओवादियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन और मिली सफलता का रिव्यू किया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को इंटर स्टेट को-ऑर्डिनेशन के साथ माओवादी मोर्चे पर ऑपरेशन चलाने के निर्देश भी दिए हैं।

फिर से विशेष केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार बनने के बाद उनका पहला दौरा था। इस दौरान उन्होंने वर्ष 2019 में नक्सली मोर्चे पर पुलिस द्वारा चलाए गए ऑपरेशन और सफलताओं का रिव्यू किया। वहीं नक्सली मोर्चे पर बेहतर करने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए हैं।
पी. सुंदरराज, आईजी, बस्तर रेंज
Click & Read More Chhattisgarh News .

Hindi News / Raipur / केंद्र सरकार कर रही नक्सलियों को खत्म करने की तैयारी, सुरक्षा सलाहकार ने दिए रणनीतिक बदलाव के संकेत

ट्रेंडिंग वीडियो