रायपुर

Chhattisgarh Raj Utsav 2022: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का शुरू हुआ जश्न, विदेशी कलाकारों ने बिखेरी सांस्कृतिक छटा, देखें Photo Gallery

Chhattisgarh Raj Utsav 2022: राज्य स्थापना दिवस पर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दीप प्रज्ज्वलित कर राजधानी के साइंस काॅलेज मैदान में तीन दिवसीय राज्योत्सव का शुभारंभ किया. सीएम बघेल ने नगाड़ा बजाकर राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य समारोह का भी शुभारंभ किया.

रायपुरNov 01, 2022 / 03:05 pm

Sakshi Dewangan

Chhattisgarh Raj Utsav 2022: तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव का रंगा-रंग आगाज एक नवम्बर को होने जा रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में इसका पूर्वान्ह 11 बजे उद्घाटन करेंगे. अतिथियों के स्वागत के लिए साईंस कॉलेज मैदान की साज-सज्जा को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मुख्य मंच, पंडालों और स्टॉलों को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है.

 

कार्यक्रम में देश-विदेश से आए नृत्य दल तीन दिनों तक होने वाले नृत्य महोत्सव की झलकियां दिखाई.

3_1.jpg
एक मंच पर संस्कृतियों का अनूठा संगम दिखा. नृत्य दलों ने सामूहिक कदमताल से अनेकता में एकता की माला पिरोई.
4_1.jpg

सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा गीत पर विदेशी नर्तक दलों ने मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुति दी.

6_1.jpg
रुस के कलाकारों की बहुत ही आकर्षक रंग बिरेंगे परिधान आकर्षण का केंद्र रहा. रवांडा की नर्तक दल ने दर्शकों की वाहवाही बटोरी.
5_1.jpg

सर्बिया की टीम ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी. इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के पोस्टल स्टैम्प का विमोचन किया.

1_4.jpg
मुख्यमंत्री बघेल ने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2021 की कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया.



इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चैबे, परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित हैं.

Hindi News / Raipur / Chhattisgarh Raj Utsav 2022: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का शुरू हुआ जश्न, विदेशी कलाकारों ने बिखेरी सांस्कृतिक छटा, देखें Photo Gallery

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.