बोर्ड के अनुसार, एडमिट कार्ड में रोल नंबर, जन्म तिथि (केवल 10वीं कक्षा के लिए), परीक्षा का नाम, उम्मीदवार का नाम, माता का नाम, पिता / अभिभावक का नाम, परीक्षा केंद्र का नाम, पीडब्ल्यूडी की श्रेणी, एडमिट कार्ड आईडी, विषय जिसमें परीक्षा की तिथि के साथ प्रदर्शित हो रहे हैं, आदि जानकारी होगी। बोर्ड ने स्कूल प्रबंधन, उम्मीदवार और माता-पिता और अभिभावकों से कहा है कि वे एडमिट कार्ड में उल्लेखित विवरणों की जांच करें और फोटो और अन्य जानकारियों की पुष्टि करने के बाद उचित स्थान पर हस्ताक्षर करें। विवरण में कोई त्रुटि या गलती नजर आए तो स्कूल प्रबंधन के जरिये बोर्ड अधिकारियों और सहायता प्रकोष्ठ में संपर्क करें।
CBSE Class 10th, 12th Board Exam 2023 Admit Card: कैसे डाउनलोड करें
चरण 1: सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/ पर जाएं
चरण 2: स्कूल लॉगिन पेज पर लॉग इन करें।
चरण 3: यूजर आईडी, सुरक्षा पिन और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें।
चरण 4: सबमिट बटन पर क्लिक करें।
चरण 5: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।
यूजीसी नेट 21 फरवरी से
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने यूजीसी नेट परीक्षा का एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप जल्द ही जारी कर देगा। एनटीए की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार सिटी स्लिप फरवरी के पहले सप्ताह में जारी किया जाना था। ऐसे में किसी भी समय परीक्षा शहर की जानकारी उपलब्ध कराई जा सकती है। वहीं एडमिट कार्ड फरवरी के दूसरे सप्ताह में रिलीज होने की जानकारी एनटीए ने दी थी। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए यूजीसी नेट के ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। बता दें कि नेट परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 10 मार्च तक किया जाना है।