रायपुर

CBSE Board Exam 2024: अगर 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट ने फॉर्म भरने में की यह बड़ी गलती तो नहीं दे पाएंगे बोर्ड परीक्षा, जारी हुआ नोटिफिकेशन

CBSE Board Exam 2024 : सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा से पहले अधीनस्थ स्कूल प्रबंधनों को 10वीं व 12वीं के छात्रों का डाटा वेरिफिकेशन का अंतिम मौका दिया है।

रायपुरAug 20, 2023 / 10:40 am

Khyati Parihar

एलओसी में भरी गलत जानकारी, तो बोर्ड परीक्षा नहीं दे पाएंगे विद्यार्थी

CBSE Board Exam 2024: रायपुर। सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा से पहले अधीनस्थ स्कूल प्रबंधनों को 10वीं व 12वीं के छात्रों का डाटा वेरिफिकेशन का अंतिम मौका दिया है। सीबीएसई ने नोटिफिकेशन जारी करके स्कूलों को कहा है कि यदि लिस्ट ऑफ कैंडिडेट (एलओसी) में अब छात्रों (CBSE Board Exam) का गलत सब्जेक्ट भरा मिला तो उसे परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।
फीस नोटिफिकेशन भी जारी किया

CBSE Board Exam 2024 Important Notice: आपको बता दें कि क्लास 9वीं और 11वीं में विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन होता है। इसी समय एलओसी भरी जाती है। एलओसी में विद्यार्थी का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, जाति, ङ्क्षलग, आय, बोर्ड, रोल नंबर, मोबाइल नंबर भरे जाते हैं। कहीं कोई गलती ना हो। इसके लिए बोर्ड एग्जाम से पहले सीबीएसई सभी स्कूलों और बच्चों के पेरेंट्स को जागरूक कर रहा है, ताकि बोर्ड एग्जाम के बाद रीजनल ऑफिस के चक्कर ना लगाने पड़े।
यह भी पढ़ें

Weather Update : छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज! कुछ ही घंटों में होगी ताबड़तोड़ बारिश…. IMD ने जारी किया Yellow Alert

गलत डाटा से होती है दिक्कत

CBSE Board Exam 2024: बोर्ड का मानना है कि हर साल अधिक संख्या में स्टूडेंट का डाटा भरते समय गलतियां हो रही हैं। इस वजह से बोर्ड का भी समय बर्बाद होता है। परिजन और छात्र मार्कशीट में हुई गलतियों को सुधरवाने के लिए चक्कर लगाते रहते हैं। सीबीएसई के इस नोटिफिकेशन के बाद स्कूल प्रबंधन अब 10वीं और 12वीं के छात्रों के परिजनों को स्कूल बुलाएंगे।
स्कूल में शिक्षक के साथ परिजन एलओसी पर अपने बच्चे का डाटा चेक करेंगे। डाटा चेक कराने से पहले शिक्षक परिजनों को गलती होने पर आने वाली परेशानियों के बारे में भी बताएंगे, ताकि परिजन गंभीरता से डाटा चेक करें। जब परिजन डाटा ओके कर देंगे, तब शिक्षक उस डाटा को एलओसी में लॉक कर बोर्ड को भेजेंगे।
यह भी पढ़ें

भाजपाइयों ने सड़कों पर बने बड़े-बड़े गड्ढों में रोपे धान के पौधे, प्रशासन के खिलाफ जमकर किया विरोध प्रदर्शन

आधार नंबर भरना होगा जरूरी

CBSE Board Exam 2024: एलओसी में जिन बच्चों का आधार नंबर नहीं भरा गया है। उन्हें हर हाल में इस बार आधार नंबर भरना होगा। इसके अभाव में बच्चे का रिजल्ट भी रुक सकता है। बोर्ड ने क्लियर कर दिया है कि अपलोड किए गए डाटा में सुधार में बाद में कोई गुंजाइश नहीं है। सही डाटा अपलोड करना संबंधित स्कूल की जिम्मेदारी होगी। इसके लिए स्कूल प्रबंधन को शिक्षक-कर्मचारियों को ट्रेंड करना होगा।
फैक्ट फाइल

सीबीएसई स्कूल 500
10वीं के छात्र 45 हजार
12वीं के छात्र 40 हजार

यह भी पढ़ें

सरकार की बड़ी कार्रवाई ! शहर में 20 हजार अवैध निर्माण पर तोड़फोड़ होगी शुरू….नहीं लिया जा रहा नियमितीकरण के लिए आवेदन

बोर्ड एग्जाम की जमा फीस

पांच सब्जेक्ट 1500 रुपए
प्रैक्टिकल सब्जेक्ट 150 रुपए
एक्स्ट्रा सब्जेक्ट 300 रुपए
माइग्रेशन सर्टिफिकेट 350
सर्कुलर का पालन

CBSE Board Exam 2024: बोर्ड के सर्कुलर का पालन कराया जाएगा। एलओसी को भेजने से पहले उसे अच्छे से चेक किया जाए, इसके लिए एसोसिएशन से सदस्यता रखने वाले स्कूलों को बोला जाएगा। 10वीं और 12वीं के छात्रों के परिजनों को भी सूचना दी जा रही है। वह लोग आकर एलओसी चेक करेंगे। प्रदेश के स्कूल पूर्व में भी इस पैटर्न का पालन कर रहे हैं। – राजीव गुप्ता, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन
यह भी पढ़ें

शराब की बोतल और डिस्पोजल लेकर पहुंचा शिक्षक, स्कूल में बैठकर जमकर पिया जाम….वायरल हुआ Video


cbse result 2023
cbse class 10
cbse 10th result 2023
www.cbse.nic.in 2023 class 12
cbse result class 10
cbse. nic. in result
www.cbse.nic.in 2023 class 10
cbse.nic.in class 12

Hindi News / Raipur / CBSE Board Exam 2024: अगर 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट ने फॉर्म भरने में की यह बड़ी गलती तो नहीं दे पाएंगे बोर्ड परीक्षा, जारी हुआ नोटिफिकेशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.