रायपुर

एम्स में लाखों का घोटाला करने वाला कैशियर गिरफ्तार, दूसरे अधिकारी-कर्मचारियों की भी मिलीभगत

Raipur Crime News: एम्स के वित्त एवं लेखा विभाग के कनिष्ठ लेखा अधिकारी योगेंद्र पटेल को हिरासत में लिया गया है।

रायपुरOct 21, 2023 / 11:19 am

Khyati Parihar

एम्स में लाखों का घोटाला करने वाला कैशियर गिरफ्तार

रायपुर। CGCrime News: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में बिना नोटिस दिए नौकरी छोड़ने के एवज में जमा की जाने वाली राशि में घोटाला करने वाले कैशियर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मामले में अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों के भी मिलीभगत का पता चला है। पुलिस इसकी जांच में लगी है।
पुलिस के मुताबिक एम्स के वित्त एवं लेखा विभाग के कनिष्ठ लेखा अधिकारी योगेंद्र पटेल को हिरासत में लिया गया है। एम्स में नौकरी छोड़ने से पहले डॉक्टरों या अन्य स्टाफ को नोटिस देना होता है। बिना नोटिस दिए छोड़ने वालों को कुछ राशि जमा करनी होती है। यह राशि वित्त एवं लेखा शाखा से एम्स प्रबंधन के खाते में जमा होती है, लेकिन ऐसे 20 मामले सामने आए हैं, जिनकी राशि का घोटाला हुआ है। लेखा शाखा से एम्स प्रबंधन को 27 लाख 89 हजार 400 रुपए नहीं मिला है। नोटिस दिए बिना नौकरी छोड़ने वाले कर्मचारियों-डाॅक्टरों के मामले में पैसा लेकर नोड्यूज दिया जा रहा था। मामले की जांच में इसका खुलासा हुआ है। इसमें योगेंद्र पटेल के अलावा अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों की भी भूमिका संदेह के दायरे में है। पुलिस ने योगेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420, 409, 467, 468, 471 के तहत अपराध दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें

बंगाली कालीबाड़ी में मां दुर्गा को न्यौता, पूजा उत्सव शुरू, ढपुली की तान पर होगी महाआरती

Hindi News / Raipur / एम्स में लाखों का घोटाला करने वाला कैशियर गिरफ्तार, दूसरे अधिकारी-कर्मचारियों की भी मिलीभगत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.