रायपुर

आचार संहिता में अब तक 28 करोड़ की नगदी और वस्तुएं जब्त, निर्वाचन आयोग ने दी जानकारी

CG Code of conduct: 31 मार्च तक जारी कार्रवाई में 28 करोड़ 34 लाख रुपए की अवैध धन राशि तथा वस्तुएं जब्त की गई हैं। इनमें 8 करोड़ 12 लाख रुपए की नगद राशि शामिल हैं…

रायपुरApr 03, 2024 / 07:51 am

चंदू निर्मलकर

CG Lok Sabha Code of conduct: लोकसभा चुनाव के लिए 16 मार्च से आदर्श आचार संहिता प्रभावी रूप से लागू है। वहीं इस तारीख से लेकर 31 मार्च तक जारी कार्रवाई में 28 करोड़ 34 लाख रुपए की अवैध धन राशि तथा वस्तुएं जब्त की गई हैं। इनमें 8 करोड़ 12 लाख रुपए की नगद राशि शामिल हैं। बता दें कि यह अवैध रुपए और वस्तुए छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में हुई है। ।
यह भी पढ़ें

Good News: स्वामी आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश के लिए इस दिन से कर सकेंगे आवेदन, लॉटरी सिस्टम से मिलेगा प्रवेश

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवर्तन एजेंसियों (इन्फोर्समेंट एजेंसीज) द्वारा निगरानी के दौरान विगत 31 मार्च तक 22 हजार 775 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 52 लाख रुपए है। साथ ही 1 करोड़ 52 लाख रुपए कीमत की 827 किलो अन्य नशीली वस्तुएं भी जब्त की गई हैं। सघन जाँच अभियान के दौरान 94 लाख रुपए कीमत के 23.15 किलोग्राम कीमती आभूषण तथा रत्न भी जब्त किए गए हैं। इनके अतिरिक्त अन्य सामग्रियां, जिनकी कीमत 17 करोड़ 24 लाख रुपए है, भी जब्त की गई हैं।
यह भी पढ़ें

Lok Sabha Election 2024: अटल के बाद मोदी लहर में ऐसे उड़ी कांग्रेस.. इस हाईप्रोफाइल सीट पर आज तक नहीं मिली जीत



Hindi News / Raipur / आचार संहिता में अब तक 28 करोड़ की नगदी और वस्तुएं जब्त, निर्वाचन आयोग ने दी जानकारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.