रायपुर

CG Crime: घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में लगाई आग, 6 बाइक जलकर खाक

CG Crime: एक के बाद एक 6 बाइक में आग लग गई। इसके बाद पास खड़ी एक ऑटो भी उसकी चपेट में आ गई। इससे सभी वाहन जलने लगे। इसकी जानकारी होने पर मोहल्ले वालों ने आग बुझाने की कोशिश की। फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची।

रायपुरDec 02, 2024 / 11:23 am

Love Sonkar

cg crime

CG Crime: टिकरापारा इलाके में घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में अज्ञात बदमाशों ने आग लगा दिया। इससे 6 दोपहिया सहित 7 वाहन जलकर खाक हो गए। इसकी शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। मामले में पड़ोस के ही किसी व्यक्ति के शामिल होने की आशंका है। पुलिस के मुताबिक आरडीए कॉलोनी में शुक्रवार-शनिवार की रात ग्राउंड फ्लोर में खड़ी वाहनों में अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी।
यह भी पढ़ें: रायगढ़ में डीजल टैंकर में लगी भीषण आग, लोगों में मचा हड़कंप, देखें VIDEO

इससे एक के बाद एक 6 बाइक में आग लग गई। इसके बाद पास खड़ी एक ऑटो भी उसकी चपेट में आ गई। इससे सभी वाहन जलने लगे। इसकी जानकारी होने पर मोहल्ले वालों ने आग बुझाने की कोशिश की। फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची। इसके बाद आग को बुझा लिया गया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। आग लगाने वाले का पता नहीं चल पाया है। बताया जाता है कि मोहल्ले के दो लोगों की आपस में लड़ाई हो गई थी। दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत की थी। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Raipur / CG Crime: घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में लगाई आग, 6 बाइक जलकर खाक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.