scriptRaipur Road accident: कार ने बाइक को मारी टक्कर, 3 माह की बेटी और मां की दर्दनाक मौत | Car collides with bike, 3 month old daughter and mother die a painful death | Patrika News
रायपुर

Raipur Road accident: कार ने बाइक को मारी टक्कर, 3 माह की बेटी और मां की दर्दनाक मौत

Raipur road accident: एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मारा और फरार हो गई। घटना में विजेता की मौके पर ही मौत हो गई थी।

रायपुरJul 12, 2024 / 11:44 am

चंदू निर्मलकर

raipur road accident
Raipur Road accident: रायपुर से लगे धरसींवा इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने मां और बेटी की जान ले ली। कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया। इससे बाइक सवार महिला और उसकी तीन माह की बेटी की मौत हो गई। बाइक चालक गंभीर रूप से घायल है।

Raipur Road accident: बेमेतरा की ओर जा रहे थे परिवार

CG Road accident: पुलिस के मुताबिक तरपोंगी के पास 9 जुलाई को तिलक राम अपनी पत्नी विजेता और 3 माह की बेटी के साथ बेमेतरा की ओर जा रहे थे। एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मारा और फरार हो गई। घटना में विजेता की मौके पर ही मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें

CG Road Accident: ऐसा भी होता है! ट्रक-हाइवा में टक्कर के बाद टमाटर की लूट, इधर…केबिन में फंसे ड्राइवर-हेल्पर तड़पते रहे

Raipur Road accident: तिलक और उसकी तीन माह की बेटी बुरी तरह घायल हो गई थी। बुधवार को बच्ची की भी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

Hindi News / Raipur / Raipur Road accident: कार ने बाइक को मारी टक्कर, 3 माह की बेटी और मां की दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो