रायपुर

Cabinet Minister Oath : OP भैया के नारे से गूंज उठा राजभवन… पूर्व IAS ओपी चौधरी ने ली मंत्री पद की ली शपथ

Cabinet Minister Name List : छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल के चुने सभी घोषित नामों ने मंत्री पद की शपथ ले ही है। बृजमोहन अग्रवाल समेत 9 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया।

रायपुरDec 22, 2023 / 12:52 pm

Kanakdurga jha

Cabinet Minister OP Chaudhary : बृजमोहन अग्रवाल समेत 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान जब विधयक ओपी चौधरी शपथ लेने पहुंचे तो राजभवन में ओपी भैया.. ओपी भैया के नारे गूंज उठे। ओपी चौधरी रायगढ़ से विधायक है। बता दें कि, विधानसभा चुनाव के परिणाम में बृजमोहन अग्रवाल के बाद सबसे ज्यादा बहुमत दर्ज करने वाले ओपी चौधरी है।
यह भी पढ़ें

Cabinet Minister Oath : 31 साल के उम्र में महीला विधायक ने ली मंत्री पद की शपथ, जानिए कौन है लक्ष्मी रजवाड़े…

2018 में खरसिया सीट से चुनाव लड़ा था के विधानसभा चुनाव

OP Chaudhary : 22 साल की उम्र में आईएएस अधिकारी बनने वाले ओपी चौधरी के पिता दीनानाथ चौधरी टीचर थे. जब ओपी महज दूसरी कक्षा में थे, तब उनके सिर से पिता का साया उठ गया। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पैतृक गांव में पूरी की। इसके बाद भिलाई से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की और सिविल सेवा की तैयारी में जुट गए. चौधरी ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी क्लियर किया और रायपुर के कलेक्टर भी रहे. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने खरसिया सीट से चुनाव लड़ा था, मगर भारी अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें

Cabinet Minister Oath : बृजमोहन अग्रवाल और रामविचार नेताम ने ली मंत्री पद की शपथ… 9वीं बार विधायक बनकर पहुंचे



Hindi News / Raipur / Cabinet Minister Oath : OP भैया के नारे से गूंज उठा राजभवन… पूर्व IAS ओपी चौधरी ने ली मंत्री पद की ली शपथ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.