इसके तहत कुल 163 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 3 सितंबर से पहले आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को www.cdac.in पर जाकर पहले ऑफिशियिल नोटिफिकेशन पढ़कर अप्लाई करना होगा।
आपको बता दे प्रगत संगणन विकास केन्द्र (Centre for Development of Advanced Computing)( सी-डैक) भारत की एक अर्धसरकारी सॉफ्टवेयर कम्पनी है। सी-डैक का शुरुआत में मुख्य उद्देश्य स्वदेशी महासंगणक बनाना था। लेकिन वर्तमान में यह सॉफ्टवेयर एवं इलैक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में एक नामी कम्पनी है। हिन्दीजगत में यह मुख्य रूप से भाषाई कम्प्यूटिंग सम्बंधी विकास कार्यों के लिये जानी जाती है।
एजुकेशन क्वालिफकेशन
प्रोजेक्ट मैनेजर: बीटेक, एमसीए, मास्टर इन इंजीनियरिंग, पीएचडी होना चाहिए।
प्रोजेक्ट मैनेजर: B.E,B. Tech, MCA, Ph. D जैसी डिग्री होनी चाहिए।
प्रोजेक्ट एसोसिएट: B.E/B. Tech./MCA में फर्स्ट क्लास होनी चाहिए। कैटेगिरी और पद
प्रोजेक्ट मैनेजर -01
प्रोजेक्ट मैनेजर -01
प्रोजेक्ट इंजीनियर -87
प्रोजेक्ट इंजीनियर -05
प्रोजेक्ट इंजीनियर (एंबेडेड सिस्टम-सॉफ्टवेयर डेवलपर) -16
परियोजना अभियंता (डीसी और आईएस) -07
प्रोजेक्ट एसोसिएट (फ्रेशर) -46
ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी सीडेक की ऑफिशियिल वेबसाइट 3 सितंबर से पहले www.cdac.in पर आवेदन कर सकते हैं।