रायपुर

दंतेवाड़ा उपचुनाव में भाजपा की हार और कांग्रेस की जीत की ये है 10 बड़ी वजह

By poll election results: बीजेपी का बस्तर से सूफड़ा साफ़, CM भूपेश बघेल का आया बड़ा बयान कहा स्वर्गीय कर्मा का सच हुआ सपना .

रायपुरSep 27, 2019 / 09:53 pm

CG Desk

दंतेवाड़ा उपचुनाव में भाजपा की हार और कांग्रेस की जीत की ये है 10 बड़ी वजह

रायपुर . By poll election results: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा उपचुनाव के बाद अब दंतेवाड़ा से भाजपा का सूफड़ा साफ़ हो चुका है। उपचुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को करारी शिकस्त दी है। इस दस बड़े वजह से भाजपा को दंतेवाड़ा चुनाव में करारी हार का सामना कारना पड़ा है।
1. विधानसभा चुनाव 2018 में जीत के बाद कांग्रेस का मनोबल बढ़ा हुआ था। जबकि भाजपा का टुटा हुआ था, हालांकि लोकसभा चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की थी।
2. ऐन चुनाव के पहले अंतागढ़ टेप कांड में हुए बड़े खुलासों ने भी दंतेवाड़ा उपचुनाव में भाजपा की स्थिति कमजोर की।

बीजेपी का बस्तर से सूफड़ा साफ़, CM भूपेश बघेल का आया बड़ा बयान

3. विधानसभा में करारी हार के बाद से भाजपा संगठन बिखरी हुई है ,जबकि कांग्रेस में अंतर्कलह ख़त्म हो गया और पार्टी में शीर्ष से लेकर जमीनी स्तर तक में एकजुटता दिखी।
4. प्रचार – प्रसार के मामले में कांग्रेस ने भाजपा को कहीं पीछे छोड़ दिया था। मुख्यमंत्री के अलावा वरिष्ठ अन्य कांग्रेसी प्रचार के दौरान दंतेवाड़ा में सक्रिय नज़र आए।

दंतेवाड़ा उपचुनाव रिजल्ट: कांग्रेस की देवती कर्मा ने भाजपा की ओजस्वी मंडावी को 11 हजार मतों से हराया

5. दंतेवाड़ा के ग्रामीण और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भाजपा की अपेक्षा कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ताओं ने ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया।
6. दंतेवाड़ा उपचुनाव में भाजपा संगठन की तरफ से नेतृत्व का अभाव उभर कर सामने आया।वहीँ पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सक्रियता दिखाने का प्रयास किया लेकिन अन्य भाजपाइयों को यह नहीं भाया और उन्होंने इसे नकार दिया।

रेलवे स्टेशन की सुरक्षा हुई चाक – चौबंद, 40 जवान तैनात, जांच के लिए लग रहे ये नए मशीन

7. उम्मीद थी कि आदिवासी बाहुल क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीट पर भाजपा के आदिवासी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी कुछ कमाल करेंगे लेकिन वे भाजपा को जनाधार दिलाने में असफल रहें।
8. जिस तरह 2013 के विधानसभा चुनाव में झीरम घाटी हादसे को भुनाने में कांग्रेस असफल रही थी उसी तरह दंतेवाड़ा उपचुनाव में भीमा मंडावी के नक्सलियों द्वारा हत्या को भाजपा सहानुभूति लहर में नहीं बदल पाई।

सामने आई सरकारी अस्पतालों की चौका देने वालीं सच्चाई, मरीजों के साथ हो रहा बड़ा खिलवाड़

9. कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा कि तुलना में भाजपा की उम्मीदवार ओजस्वी मंडावी कमजोर साबित हुई, भाजपा संगठन के कई नेताओं ने भी स्वीकारा कि ओजस्वी की जगह किसी और को प्रबल दावेदार बनाना था।
10. विधानसभा चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों के हित में कुछ ऐसे फैसले लिए जिसका परिणाम दंतेवाड़ा उपचुनाव में पार्टी को बड़े जनाधार के रूप में परिलक्षित हुआ।
CLICK & READ MORE CHHATTISGARH NEWS.

Hindi News / Raipur / दंतेवाड़ा उपचुनाव में भाजपा की हार और कांग्रेस की जीत की ये है 10 बड़ी वजह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.