रायपुर से कुनकुरी जा रही यात्री बस रॉयल दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।बस के चालक को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें प्राथमिकी उपचार उपरांत कुनकुरी रेफर किया गया है वहीं इस दुर्घटना में राहत भरी खबर यह है कि कोई भारी जान माल की हानि नहीं हुई है।
रायपुर•Dec 31, 2022 / 12:51 pm•
Sakshi Dewangan
जशपुरनगर. राजधानी रायपुर से जशपुर जिले के कुनकुरी आ रही रात्रि कालीन यात्री बस रॉयल, जिले के बगीचा चरईडांड स्टेट हाईवे सड़क में ग्राम साहीडांड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बगीचा से निकलकर रात्रि कालीन यात्री बस जैसे ही ग्राम साहीडांड के समीप पहुंची बस के चालक को हल्की सी झपकी आई, और बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे एक दीवार से जा टकराई। सबसे राहत वाली बात यह है की बस में सवार किसी यात्री को कोई गंभीर चोटें नहीं आई लेकिन इस हादसे में बस का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और बस के चालक को गंभीर चोटे आई है जिसे तत्काल कुनकुरी के मिशन अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है।
ज्ञात हो कि रायपुर से कुनकुरी चलने वाली रात्रिकालीन यात्री बस, रॉयल रोजाना की भाँति आज भी सुबह बगीचा होते हुवे कुनकुरी के लिये निकली। इस दौरान जैसे ही बस साहीडांड के पास पहुंची बस के चालक की नींद से आँख लग गई और पलक झपकते ही बस सड़क किनारे दीवाल से जा टकराई। बताया जा रहा इस दुर्घटना में बस के चालक को चोटें आई है वहीं बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित है। दुर्घटना उपरांत चालक को साहीडांड के अस्पताल में प्राथमिकी उपचार करा कुनकुरी रेफर किया गया है। बस में सवार सभी यात्रियों को पीछे से आ रही यात्री बस गुप्ता से कुनकुरी भेजा गया।
Hindi News / Raipur / चालक की झपकी पड़ी भारी, हादसे के चपेट में आई यात्रियों से भरी बस, ड्राईवर गंभीर रूप से घायल