रायपुर

सराफा कारोबारी ने जेवर खरीदकर रकम देने से किया इंकार, गिरफ्तार

Raipur Fraud News: सराफा कारोबारी ने दिल्ली के सराफा कारोबारी के सवा करोड़ से ज्यादा का सोना हड़प लिया। पुलिस ने आरोपी सराफा कारोबारी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

रायपुरJun 14, 2023 / 01:21 pm

Khyati Parihar

सराफा कारोबारी ने जेवर खरीदकर रकम देने से किया इंकार, गिरफ्तार

CG Fraud News: रायपुर के सराफा कारोबारी ने दिल्ली के सराफा कारोबारी के सवा करोड़ से ज्यादा का सोना हड़प लिया। पुलिस ने आरोपी सराफा कारोबारी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, जोहरी बाजार करोलबाग दिल्ली निवासी सराफा कारोबारी प्रदीप राय से सत्ती बाजार के संतोष सोनी सोने के जेवर, हीरा जैसी कीमती चीजों की खरीदी करता था। संतोष ने 10 अप्रैल 2022 से 12 जून 2023 के बीच 1 करोड़ 30 लाख रुपए के अलग-अलग तरह के सोने के जेवर व हीरा खरीदा, लेकिन भुगतान नहीं किया। भुगतान करने में तरह-तरह के बहानेबाजी करने लगा। फिर बाद में रकम देने से इनकार कर दिया।
प्रदीप ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की। पुलिस ने संतोष के खिलाफ धारा 420 और 406 के तहत अपराध दर्ज कर लिया। मंगलवार (Fraud News) को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद एक दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस आरोपी से ठगी का सोना बरामद करने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें

Train Alert : 8-8 घंटे देर से चल रही कई ट्रेनें… सुबह की दोपहर में, दोपहर वाली शाम को पहुंच रही स्टेशन, जानें वजह

बूढ़ापारा के कारोबारी से हुई थी पूछताछ

पारख डाया ज्वैलर्स दुकान का 544 ग्राम सोना खपाने के मामले में मुख्य आरोपी त्रिदेव दास के खुलासे के बाद कोतवाली पुलिस ने बूढ़ापारा के सराफा कारोबारी से लंबी पूछताछ की थी। इस मामले में त्रिदेव और उसके साथी संपदा से पुलिस केवल 271 ग्राम सोना बरामद कर पाई है। बाकी सोने के संबंध में कुछ पता नहीं चल पाया है। उल्लेखनीय है कि 24 कैरेट के 544 ग्राम सोने की कीमत करीब 30 लाख रुपए है।
पूरा माल बरामद नहीं कर पाती

सराफा कारोबारियों से ठगी, गबन के अधिकांश मामलों में पुलिस पूरा माल बरामद नहीं कर पाती है। आरोपी सोने के जेवरों को दूसरे कारोबारी के पास बेच देते हैं। खरीदने वाला कारोबारी उन जेवरों को गला देते हैं। इससे आरोपियों से सोना (CG Fraud News) बरामद करने में पुलिस को परेशानी होती है। दूसरी ओर चोरी या गबन होने वाला सोना और पुलिस के द्वारा बरामद सोने की क्वालिटी में भी काफी अंतर होता है। कई मामलों में चोरी-गबन या ठगी होने वाला सोना 24 कैरेट का होता है और आरोपी के पास से 18 कैरेट का सोना बरामद होता है।
यह भी पढ़ें

जल और गड्ढे: दोनों से जूझ रही जनता, नगर निगम के नेता मीटिंग में छोड़ रहे बयानों के तीर

Hindi News / Raipur / सराफा कारोबारी ने जेवर खरीदकर रकम देने से किया इंकार, गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.