CG Politics : अमरजीत की मूंछ पर सियासत जारी… केदार ने कही बड़ी बात, बोले – मैं उन्हें तिरुपति ले जाने तैयार
दूसरी ओर चौंकाने वाली ये है कि चार महीना पहले रिंग रोड के सर्विस रोड पर मठपुरैना में जिन अवैध दुकानों पर निगम का बुलडोजर चला था, वहां दोबारा दुकानों का निर्माण हो चुका है। जिसे अभी तोड़ा नहीं गया है। ऐसा ही हाल गोकुलनगर और चौरसिया कॉलोनी में पत्थर खदानों की जमीन को मुक्त कराने के लिए भी बुलडोजर नहीं पहुंचा है।
पिछले चार दिनों से चले रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान से जहां शहर की सभी प्रमुख सड़कें चौड़ी-चौड़ी नजर आने लगी हैं। वहीं अवैध कब्जों से मुक्त कराने लगभग 250 से अधिक ठेले, गुमटियों को हटाने का काम जोन स्तर पर दस्ते ने किया है। महापौर के वार्ड के कालीबाड़ी चौक की अवैध तीन दुकानों को पूरी तरह से धराशायी करने का काम शुक्रवार को सुबह भी जारी रहा। यहां तीन से चार बार पहले नोटिस दिया जा चुका था, लेकिन निगम के अधिकारी तोड़फोड़ की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे, परंतु अब बेधड़क जेसीबी लेकर दौड़ रहे हैं।
Winter Holidays : विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर… इस महीने फिर मिलेगी इतने दिनों की छुट्टी, इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम
जोन-4 के ठीक बाजू में सड़क बन गई कारों की पार्किंग जोन-4 के ठीक बाजू में जिस मोतीबाग मुख्य रोड से कनेक्टिविटी रोड का निर्माण करोड़ों रुपए की लागत से एवरग्रीन चौक तक कराया गया था, वह रोड कार पार्किंग बन गई है। इसी तरह चिकनी मंदिर से सबसे बड़े शास्त्री बाजार जाने वाली सड़क पर पैदल चलना मुश्किल होता था, उस सड़क पर निगम का दस्ता कार्रवाई करने निकला तो सड़क कब्जों से मुक्त दिखी। इसी तरह मौदहापारा रोड जो पूरी तरह से अघोषित दुकानों से घिर गई थी, उस रोड पर भी आवाजाही आसान हुई। यह अभियान मौदहापारा से फाफाडीह चौक और स्टेशन तक चला।