रायपुर

Bulldozer Action In CG: चुनावी माहौल में चला बुलडोजर, छत्तीसगढ़ में अवैध प्लॉटिंग पर हुई कार्रवाई

Bulldozer Action In CG: रायपुर में चुनावी माहौल में बुलडोजर कार्रवाई हो रही है। अवैध प्लॉटिंग पर छत्तीसगढ़ सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है।

रायपुरMay 21, 2024 / 10:31 am

Kanakdurga jha

Bulldozer Action In CG: छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल में बुलडोजर कार्रवाई हो रही है। राजधानी में अवैध प्लॉटिंग पर नगर निगम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को निगम मुख्यालय नगर निवेश उडनदस्ता एवं जोन- 8 नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा वीर सावरकर नगर वार्ड के हीरापुर जरवाय में 5 एकड़ निजी जमीन पर हो रही अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई कर रोक लगाई गई।
इसी तरह जोन-1 के यतियतनलाल वार्ड के गोंदवारा में अनुग्रह सोसायटी के पास करीब 3 एकड़ निजी भूमि पर बनाई गई सड़क को तोड़ा गया।

यह भी पढ़ें

Bulldozer Action In CG: लोकसभा चुनाव से पहले चला बुलडोजर, भिलाई के अवैध प्लाटिंग में हुई कार्रवाई

Chhattisgarh Bulldozer Action: भूमाफियाओं की जानकारी लेने तहसीलदार को पत्र

निगम जोन-1 व 8 कमिश्नर ने बताया कि नगर निवेश विभाग के माध्यम से तहसीलदार को पत्र लिखकर निजी जमीन के मालिकों की जानकारी शीघ्र उपलब्ध करवाने को कहा गया है। जानकारी आते ही राज्य शासन के अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार अवैध प्लॉटिंगकर्ताओं के विरुद्ध संबंधित पुलिस थाना में नामजद एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।

CG Bulldozer Action: नींव व सड़क को तोड़ा

वीर सावरकर नगर वार्ड के हीरापुर जरवाय में करीब लगभग 5 एकड़ निजी जमीन पर अवैध मुरुम रोड व नींव को थ्रीडी से तोड़ा गया। वहीं, गोंदवारा में अनुग्रह सोसायटी के पास लगभग 3 एकड़ जमीन पर मुरुम वाले रोड को जेसीबी मशीन से काटकर आवागमन बाधित किया।

Hindi News / Raipur / Bulldozer Action In CG: चुनावी माहौल में चला बुलडोजर, छत्तीसगढ़ में अवैध प्लॉटिंग पर हुई कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.