
दो दिवसीय हड़ताल पर BSNL कर्मचारी, सरकार के खिलाफ कर रहे नारेबाजी
रायपुर. वेतन बढ़ाने सहित केन्द्र सरकार की नीतियों सहित अन्य मुद्दों को लेकर बीएसएनएल कर्मचारी यूनियन ने सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है। कर्मचारियों के इस विरोध का असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिला है। रायपुर में बीएसएनएल कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर प्रर्दशन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की है। साथ ही बीएसएनएल इम्पाइज यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर दो दिवसीय हड़ताल का भी आगाज किया।
राजधानी रायपुर में बीएसएनएल इम्पाइज यूनियन ने भी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। साथ ही कर्मचारियों ने सरकार वेतन बढ़ाओ और इंकलाब जिंदाबाद जैसे नारे लगाकर अपना विरोध जताया। बीएसएनएल इम्पाइज यूनियन ने 8 और 9 जनवरी को दो दिवसीय हड़ताल का आगाज किया है।
उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय नेतृत्व के ऐलान पर देशभर के बीएसएनएल इम्पाइज यूनियन ने वेतन बढ़ाने सहित केन्द्र सरकार की नीतियों सहित 12 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल का ऐलान किया है।
Published on:
08 Jan 2019 02:42 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
