![दिनदहाड़े डबल मर्डर से सनसनी: छोटी बहन से मिलने आई लड़की का पीछा करते रायगढ़ से पहुंचा BF, दोनों बहनों की हत्या कर फरार](http://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2019/12/11/crim_5485331_835x547-m_5495027-m.jpg)
रायगढ़ की रहने वाली मंजू सिदार अपनी छोटी बहन मनीषा के साथ गोदावरी नगर में बनती साहू के तीन मंजिला मकान के टॉप फ्लोर पर एक कमरे में किराए में रहती थी।मंजू पैरामेडिकल कोर्स जेएनएम की फाइनल ईयर में थी। मनीषा बीएससी नर्सिंग की सेकंड ईयर की पढाई रावतपुरा नर्सिंग कॉलेज से कर रही है।
![दिनदहाड़े घर में घुसकर दो युवतियों की हत्या, धारदार हथियार से किया ताबड़तोड़ वार](http://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2019/12/10/s3_5495027-m.jpeg)
कुछ दिन पहले ही मंजू अपनी छोटी बहन के पास रायपुर आई थी। इसी दौरान उसने टिक टॉक पर किसी दूसरे लड़के के साथ वीडियो उपलोड किया था। जिसे देख कर आरोपी गुस्से में सैफ अपने दो साथियों के साथ मंजू से मिलने पहुंचा था। आरोपी ने पहले ही हत्या का मन बना लिया था। पुलिस ने बताया की आरोपी सैफ ने अपने साथियों को पैसों का लालाच देकर हत्या की साजिश रची थी।
![दिनदहाड़े डबल मर्डर से सनसनी: छोटी बहन से मिलने आई लड़की का पीछा करते रायगढ़ से पहुंचा BF, दोनों बहनों की हत्या कर फरार](http://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2019/12/11/cctv_5495027-m.jpeg)
आरोपी ने दिनदहाड़े घर में घुसकर दोनों बहनों की हत्या कर फरार हो गया था ।पुलिस को घटनास्थल पर खून से सना हुआ तवा मिला था।वही घटनास्थल के सामने वाले मकान में सीसीटीवी कैमरे में मकान से दो युवक बाहर निकलते हुए दिखे थे।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना टिकरापारा में धारा 302, 201, 34 भादिव के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।