रायपुर

अब नक्सलवाद पर आमने-सामने: कांग्रेस राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन के बयान पर बृजमोहन अग्रवाल का पलटवार, कहा-कांग्रेस ही नक्सलवाद की देन

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन पर पलटवार किया है। अग्रवाल ने आरोप लगया है कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण ही नक्सलवाद फैल रहा है और विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ब्रज मोहन अग्रवाल यहीं नहीं रुके बल्कि कांग्रेस पार्टी की नीतियों से नक्सलवाद देश में फल-फूल रहा है और अगर इस पर नियंत्रण नहीं किया गया तो फिर आने वाले दिनों में और दिक्कतें बढऩे वाली हैं।

रायपुरNov 11, 2022 / 01:04 pm

CG Desk

अब नक्सलवाद पर आमने-सामने: कांग्रेस राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन के बयान पर ब्रजमोहन अग्रवाल का पलटवार, कहा-कांग्रेस ही नक्सलवाद की देन

कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन के नक्सलियों पर दिए गए बयान पर राजनीति गरमा गई है। भाजपा ने पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता के इस बयान पर आड़े हाथ लिया है कि सभी नक्सली गलत नहीं होते हैं और उन्हें गुमराह किया गया है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन पर पलटवार किया है। अग्रवाल ने आरोप लगया है कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण ही नक्सलवाद फैल रहा है और विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। बृजमोहन अग्रवाल यहीं नहीं रुके बल्कि कांग्रेस पार्टी की नीतियों से नक्सलवाद देश में फल-फूल रहा है और अगर इस पर नियंत्रण नहीं किया गया तो फिर आने वाले दिनों में और दिक्कतें बढऩे वाली हैं। उन्होंने कहा कि राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन को छत्तीसगढ़ के बारे में जानकारी नहीं है और इस कारण वे नक्सलियों के प्रति ऐसा बोल रहे हैं।

छत्तीसगढ़ पहुंची स्मृति ईरानी, हुंकार रैली में होंगी शामिल


विकास कार्य हो रहे प्रभावित
पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास कर रहा है लेकिन नक्सलियों के कारण विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। बाधित हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ में ही आएदिन हत्याएं और आगजनी की घटनाएं हो रहे हैं। इससे साफ है कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद बढ़ रहा है।
नक्सलियों पर यह बोला था रंजीत रंजन
कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और वर्तमान में राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन हाल ही में छत्तीसगढ़ के दौरे पर आई हैं। उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोला था और महंगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि अगर स्मृति ईरानी गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ आंदोलन करती हैं तो वे स्वयं उसमें शामिल होंगे। इसी प्रकार नक्सलियों को लेकर कांग्रेस नेत्री ने कहा था सभी नक्सली गलत नहीं होते हैं बल्कि उन्हें गुमराह किया जाता है और उनका मिसयूज किया जाता है।

Hindi News / Raipur / अब नक्सलवाद पर आमने-सामने: कांग्रेस राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन के बयान पर बृजमोहन अग्रवाल का पलटवार, कहा-कांग्रेस ही नक्सलवाद की देन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.