मंत्री अकबर के निर्देश पर किसानों के खाते में पहुंचे 2 करोड़ रुपए, अब इस दिन मिलेगी दूसरी किस्त
लिव इन रिलेशनशिप की कहानी Love Crime: इस पूरे मसले को लेकर युवती ने पुलिस को बताया कि मैं और राहुल कुछ महीने से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। सारा दिन वह मेरे साथ ही रहा करता था, रात में अपने घर जाया करता था। मुझसे शादी का वादा भी किया था लेकिन इसी बीच उसने अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड से उसने (CG Hindi News) संबंध बनाए और बातचीत करने (Breaking News) लगा। इस पर राहुल ने मुझे कहा कि उस लड़की ने राहुल के पिता से शादी की बात कर ली है अब वह उसी से शादी करेगा।बहुत सारी लड़कियों से बनाया संबंध CG Crime News: धोखा मिलने के बाद युवती को पता चला है कि राहुल और भी लड़कियों को धोखा दे चुका है। उसने पहले भी कई सारी लड़कियों के साथ संबंध बनाए हैं। अचानक पुरानी प्रेमिका से नजदीकी बढ़ा ली और मिलने लगा। जब इस बात की भनक युवती को लगी तो राहुल ने अपना पल्ला (Raipur Breaking News) झाड़ते हुए पुरानी प्रेमिका से शादी करने की बात कह दी। इस बखेड़े के बाद ही युवती ने आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने मामले में युवती का बयान दर्ज कर युवक के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं।